आरयू वेब टीम। देश में जहां आज भी कोरोना के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहें हैं। वहीं प्रभावशाली लोगों को भी लगातार कोविड-19 अपनी चपेट में ले रहा है। हाल ही में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता व राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज कांग्रेस सांसद ने खुद ही अपने संक्रमित होने की पुष्टि की है।
गुलाम नबी ने ट्विट कर कहा है कि जांच कराने पर उनके कोरोना संक्रमित होने का पता चला है। इस समय वह घर में ही क्वारंटीन हैं। साथ ही कांग्रेस नेता ने हाल ही में अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव व उनकी पत्नी हुईं कोरोना पॉजिटिव, भर्ती, अखिलेश ने बताया तबियत का हाल
वहीं राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने गुलाम नबी आजाद के कोरोना संक्रमित होने पर चिंता जताई और उनके जल्द स्वस्थ होने कि कामना की है।
गौरतलब है कि गुलाम आजाद से पहले कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी कोविड की चपेट में आ चुके हैं। इनमें मोतीलाल वोरा, अहमद पटेल, अभिषेक मनु सिंघवी, पीएल पुनिया, तरूण गोगोई व आरपीएन सिंह समेत अन्य शामिल हैं।