रेप के बाद दलित किशोरी की हत्‍या के विरोध में AAP ने किया लखनऊ में प्रदर्शन, पकड़कर ले गयी पुलिस, मुकदमा भी दर्ज

प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव
आप के प्रदर्शनकारियों को ले जाती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बाराबंकी में रेप के बाद दलित किशोरी की हत्‍या के विरोध में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने लखनऊ कलेक्ट्रेट के पास प्रदर्शन किया। हाथों में बैनर-पोस्‍टर लेकर योगी सरकार के विरोध में नारेबाजी करते प्रदर्शनकारियों की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग करते हु आप के दर्जनों महिला व पुरुष नेताओं व कार्यकर्ताओं को वाहन जबरन भरकर इको गार्डेन पहुंचाया।

यह भी पढ़ें- अब बाराबंकी में दलित किशोरी की रेप के बाद हत्‍या, खेत में मिली लाश, PM रिपोर्ट में भी हुई पुष्टि

आप के नेता व कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने सारी हदों को पार करते हुए उन्‍हें अपने वाहन में ही न सिर्फ जमकर पीटा, बल्कि महिलाओं के साथ भी अमावनीय व्‍यवहार किया। वहीं इस मामले में हजरतगंज इंस्‍पेक्‍टर पिटाई की बात से इंकार करते हुए कहा है कि गलत तरीके से प्रदर्शन कर रहे एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बलात्कारियों को गिरफ्तार करने के जगह प्रदर्शन…

प्रदर्शन का नेतृतव करने वाली आप की महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि भाजपा के योगीराज में पूरे प्रदेश में बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं रही। आए दिन प्रदेश में बच्चियों की हत्या हो रही और उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जा रहा है। योगी सरकार की पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने, बलात्कारियों को गिरफ्तार करने के बजाए घटना के विरोध में प्रदर्शन करने वाले लोगों पर लाठियां बरसाती है, उनके साथ अभद्रता करती है और गिरफ्तार कर लेती है।

पुलिस ने महिला कार्यकर्ताओं को भी नहीं बख्शा

आरोप लगाते हुए नीलम यादव ने कहा कि बाराबंकी की दलित बिटिया के साथ हुए गैंगरेप और जघन्य हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लाठियों से पीटा गया। इतना ही नहीं बलात्कारियों और अपराधियों को संरक्षण देने वाली योगी सरकार की पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस जीप में लाठियों से पीटा। महिला कार्यकर्ताओं को नहीं बख्शा, महिला कार्यकर्ताओं को गालियां और गला दबाकर जान से मार डालने की धमकी दी।

क्या योगीराज में महिलाओं की सुरक्षा की मांग करना अपराध है?

महिला विंग अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि क्या योगीराज में महिलाओं की सुरक्षा की मांग करना अपराध है? बच्चियों के साथ गैंगरेप और जघन्य हत्या का विरोध करना अपराध है? प्रदेश की जनता को अब ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए।

अपराध-भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की कोई हिम्मत न करे, इसलिए…

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत न करे, इसलिए योगी सरकार अपनी पुलिस से लाठियां चलवाती है और गिरफ्तार करवाती है। महिलाओं की सुरक्षा की मांग करने पर डराया और धमकाया जा रहा है, लेकिन आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता योगी सरकार की तानाशाही से झुकने वाला नहीं है। योगी सरकार और उनकी पुलिस लाठी के बल पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की आवाज को नहीं रोक सकती।

आप की प्रदेश सचिव रुचि यादव ने कहा की बेटी बचाओ का नारा देकर सत्‍ता हासिल करने वाले आज बेटी भी नहीं बचा पा रहे उल्टा वह उन बलात्कारियों और दुराचारियों के साथ खड़े हैं।

यह भी पढ़ें- सीएम आवास के पास प्रदर्शन कर AAP ने मांगी बेटियों कि सुरक्षा की भीख, मिली लाठी

प्रदर्शन और गिरफ्तारी में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान लतीफ, प्रदेश सचिव तुषार श्रीवास्तव, महिला विंग की लखनऊ जिला अध्य्क्ष सुभाषनी मिश्रा, मीडिया प्रभारी प्रितपाल सिंह सलूजा, इरम रिजवी, अफरोज आलम,पंकज यादव, ललित वाल्मीकि, रविंद्र मणि वर्मा, जसमीत कौर, कृपानिधान, माजिद, राजीव पांडेय, सोनी चौहान,  सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।