आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस का बढ़ता प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। अब इसकी चपेट में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी आ गए हैं। खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए जयंत चौधरी ने संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने कि अपील की है।
इस संबंध में जयंत चौधरी ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने कि जानकारी देते हुए कहा कि परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर सभी जरुरी गाइडलाइन को फॉलो कर रहा हूं। मैं फिलहाल ठीक हूं। सभी से अनुरोध है कि हाल के दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपनी-अपनी जांच करवा लें।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता अहमद पटेल को हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट करने को कहा
गौरतलब है कि हाथरस कांड के बाद रालोद नेता जयंत चौधरी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे, लेकिन समर्थकों की संख्या अधिक होने की वजह से पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया था। इसके बाद समर्थक पुलिस से भीड़ गए थे। पुलिस ने उन्हें काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया था। इसके विरोध में रालोद ने मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई थी। इस महापंचायत में सपा और कांग्रेस के भी कई नेता शामिल हुए थे।
बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय कि ओर से जारी आकंड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 61,871 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 1033 मौतें हुईं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 74,94,552 है जिसमें 7,83,311 सक्रिय मामले जबकि 65,97,210 मरीज ठीक हुए हैं और 1,14,031 मौतें शामिल हैं।