आरयू ब्यूरो, लखनऊ/गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम गोरखपुर के मानसरोवर रामलीला मैदान में भगवान श्रीराम का राजतिलक करने के बाद लोगों को संबोधित किया। इस दौरान योगी ने कहा जिस प्रकार मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक और राष्ट्रीय जीवन के हर पक्ष में मर्यादाओं का आदर्श प्रस्तुत किया, आज कोरोना काल मे उसी प्रकार सरकार द्वारा तय मर्यादाओं (गाइड लाइन) का पालन कर जान भी बचाना है और जहान भी बचाना है। हमें आयोजन करने हैं और साथ ही कोरोना के संक्रमण को भी रोकना है। साथ ही सीएम ने दुर्गा पूजा और दशहरा में गाइडलाइन का पालन करने के लिए दुर्गा पूजा और रामलीला समितियों की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने महामारी की विकरालता को भांप…
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते हजारों वर्षों पुरानी पर्व परंपराओं को अक्षुण्ण रखने की चुनौती थी, लेकिन नागरिकों ने मर्यादाओं में रहकर इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना किया। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए लॉकडाउन के निर्णय की सराहना करते हुए योगी ने कहा कि अमेरिका जैसा देश जहां कोरोना से पस्त हो गया वहीं प्रधानमंत्री ने महामारी की विकरालता को भांप कर लॉकडाउन का सूझबूझ भरा निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के पहले दिन बोले PM मोदी, महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया, कोरोना के खिलाफ युद्ध में लगेंगे 21 दिन
उन्होंने कहा कि दो माह से अधिक लॉकडाउन में संक्रमण की रफ्तार थमी तो इस अवधि में करोड़ों लोगों के व्यवस्थित जीवन की कार्ययोजना बनाने का अवसर भी मिल गया।
एक्टिव केसेस में 40 हजार की कमी
इस दौरान योगी ने प्रदेश में नागरिकों की जागरूकता की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले एक माह में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसेस में 40 हजार की कमी आई है। संक्रमण को समाप्त करने के लिए हमें दो गज दूरी, मास्क है जरूरी के नियम का पालन करते रहना होगा।