आरयू संवाददाता, लखनऊ। कानपुर से लखनऊ आ रही मालगाड़ी के कई पहिए सोमवार सुबह दो उन्नाव के अगजैन में पटरी से उतर गए। सूचना मिलने पर रेलवे अफसरों में हड़कंप मच गया। मालगाड़ी के डिरेल होने के बाद कानपुर और लखनऊ के बीच चलाने वाली कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही।
बताया जा रहा है कि सीमेंट लेकर बिहार प्रांत जा रही मालगाड़ी के दो वैगन उन्नाव जिले में पटरी से उतर गए। ये घटना अजगैन रेलवे स्टेशन पर हुई, जिसकी सूचना लोको पायलट की ओर से कंट्रोल रूम में दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी हरकत में आ गए। एडीएम समेत डीएन व सीनियर डीएसओ मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- मालगाड़ी की चपेट में आया नीलगाय का झुंड, बेपटरी हुआ वैगन, ट्रेनों का आवागमन भी बाधित
इसके अलावा आरपीएफ व जीआरपी टीम भी आनन-फानन में मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर दो क्रेन भेजकर रेल पटरी को खाली कराया गया। यह हादसा कानपुर से लखनऊ जाने वाले डाउन ट्रैक पर हुआ। साथ ही रूट पर कॉशन देकर ट्रेनों को गुजारा गया।
मौके पर पहुंचे रेलवे के इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि दो से तीन घंटे में रूट क्लीयर कर दिया गया। इस दौरान कानपुर से लखनऊ जाने वाली ट्रेनों का उन्नाव रेलवे स्टेशन पर ठहराए रखा गया।