आरयू ब्यूरो, लखनऊ/गाजीपुर। मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी व बेटों के नाम से गाजीपुर में संचालित गजल होटल पर रविवार सुबह 6.38 बजे बुलडोजर चलाया गया। होटल के दूसरे तल, सीढ़ी व अन्य अतिक्रमण के हिस्से को एडीएम व एसपी सिटी की देखरेख ध्वस्त किया गया। जिला प्रशासन द्वारा कुल पांच पोकलैंड लगाए गए। वहीं सुरक्षा कारणों से मौके पर भारी संख्या में फोर्स भी तैनात की गई। इस दौरान बाहरी लोगों को पास आने की अनुमति नहीं दी गई।
जिलाधिकारी द्वारा मुख्तार अंसारी की पत्नी व दोनों बेटे के नगर के महुआबाग स्थित गजल होटल की अपील खारिज करने के बाद देर रात से ही कई थानों की फोर्स लगाकर होटल का सीमांकन भी शुरू कर दिया गया। रात से ही महुआबाग में भारी भीड़ लगी रही और सुबह होते ही कार्रवाई शुरू हो गई। दो घंटे की कार्रवाई के दौरान ही होटल का आधा हिस्सा गिरा दिया गया।
यह भी पढ़ें- एलडीए की बड़ी कार्रवाई, माफिया मुख्तार अंसारी कि दो बिल्डिंगों को डेढ़ घंटें में कर दिया जमींदोज
वहीं कार्रवाई के दौरान गजल होटल के पास सुबह ही आला अफसरों के साथ पुलिस, पीएसी व प्रशासनिक अधिकारियों का जमावड़ा शुरू हो गया। जिला प्रशासन ने पांच पोकलेन मशीनों द्वारा गजल होटल के ध्वस्तीकरण किया। पूरे गजल होटल के आसपास का इलाका पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया। रविवार की सुबह होटल को गिराते समय एडीएम राजेश कुमार के आलावा सदर एसडीएम प्रभास कुमार, जखनियां एसडीएम सूरज यादव, अतरिक्त एसडीएम, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सीओ सिटी ओजस्वी चावला, महमूद अली मौजूद रहे।
बता दें कि बीते आठ अक्टूबर को गजल होटल को ध्वस्त करने का आदेश उप जिलाधिकारी प्रभास कुमार ने दिया था। एसडीएम कोर्ट ने गजल होटल के दूसरे तल, सीढी तथा अवैध हिस्सों को गिराने का आदेश दिया गया था। शनिवार को देर शाम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बोर्ड ने मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों की अपीलों को खारिज कर दिया था। इसके बाद से गजल होटल को खाली कराने का कार्य शुरू कर दिया गया था।