आरयू ब्यूरो लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी मे विरोध के स्वर उठने लगे है। वहीं वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के “कांग्रेस के नेता आम लोगों से पूरी तरह से कटे हुए हैं और पार्टी में ‘पांच सितारा संस्कृति’ घर कर गई है” वाले बयान ने भाजपा को कांग्रेस पर हमला करने का मौका दे दिया है। इस बयान को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता को लगता है कि राहुल गांधी की कांग्रेस इस देश के ऊपर बोझ है।
भाजपा नेता ने मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की जनता को लगता है कि राहुल गांधी की कांग्रेस इस देश के ऊपर बोझ है। कांग्रेस के डूबते जहाज की जिन-जिन लोगों ने सवारी की है, उनका हश्र बहुत बुरा हुआ है। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और बिहार में तेजस्वी यादव ने इस जहाज की सवारी की थी।
यह भी पढ़ें- साइकिल से उपकेंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने कहा, इलेक्ट्रिक गाड़ियों के उपयोग को दे बढ़ावा
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कहा था कि ब्लॉक से लेकर जिला और राज्य स्तर तक चुनाव कराकर पार्टी के ढांचे में आमूल-चूल परिवर्तन की तत्काल जरूरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को कम से कम चुनावों के दौरान पांच सितारा संस्कृति को छोड़ देना चाहिए।
संगठनात्मक बदलाव के लिए पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में शामिल आजाद ने कहा कि वे सुधारवादी के रूप मुद्दे उठा रहे हैं, न कि विद्रोही के रूप में। इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘जिला, ब्लॉक और राज्य स्तर पर लोगों और कांग्रेस नेताओं के बीच बहुत बड़ा फासला है। जनता से पार्टी का जुड़ाव एक सतत प्रक्रिया होनी चाहिए, न कि केवल चुनाव के दौरान।