आरयू ब्यूरो, वाराणसी। देव दीपावली पर 30 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिर्जामुराद के खजुरी में आगमन को देखते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने काशी पहुंचे। खजुरी पुलिस चौकी के सामने कृषि विज्ञान केंद्र के पास हाइवे किनारे खेत मे बने हैलीपैड पर तीन बजकर 25 मिनट पर मुख्यमंत्री का हेलिकाप्टर उतरा, जहां सीएम को पुलिसकर्मियों द्वारा गारद की सलामी दी गई।
वारणसी पहुंचे मुख्यमंत्री ने इस संबंध में की गईं तैयारियों को लेकर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सर्किट हाउस सभागार में बैठक की। इससे पहले हैलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री 30 मीटर सर्किल के बने तीन हैलीपैड की ओर नजरे दौड़ाने के बाद पैदल ही 300 फीट चौड़ा व 433 फीट लंबा बन रहे जर्मन हैंगर पंडाल में पहुंचे। पंडाल में बन रहे प्रधानमंत्री के 60 फीट चौड़ा, 32 फीट लंबा व आठ फीट ऊंचे मंच पर पहुंचकर पंडाल का अवलोकन किया। प्रशासनिक अधिकारियों से अन्य जानकारी लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
वहीं गंगा नदी के तट पर पहुंचे सीएम ने अधिकारियों को समय से काम पूरा करने के साथ ही गंगा तट को और समतल बनाने का निर्देश दिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रदेश के योगी गंगा नदी में लगी अलकनंदा क्रूज में सवार हो आगे के लिए रवाना हो गए। हालांकि सीएम के आगमन को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।
यह भी पढ़ें- गोल्डन कार्ड वितरित कर बोले CM योगी, स्वस्थ व सुरक्षित बचपन के बिना नहीं हो सकता सुनहरे उत्तर प्रदेश का सपना साकार
पीएम के आगमन की तैयारी को देखने सीएम विश्वनाथ कॉरिडोर पहुंचे। चल रहे निर्माण कार्यों को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर भी पहुंचे। गर्भ गृह में सविधि दर्शन पूजन किए। इसके बाद अलखनंदा क्रूज से घाट के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। क्रूज से रविदास घाट पहुंचे मुख्यमंत्री के साथ पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कमिश्नर को पार्क में सजावट और घाटों पर दीपक से प्रकाशित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के रविदास घाट आने से पूर्व जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और एसएसपी सहित आलाधिकारियों ने रविदास घाट और पार्क का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के साथ विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह और डाक्टर अवधेश सिंह, विद्या सागर राय सहित भाजपा नेता रहे।
मुख्यमंत्री के आगमन पर खजुरी में डीएम कौशलराज शर्मा, एसएसपी अमित पाठक, एसपी ग्रामीण एमपी सिंह, एसडीएम मणिकंदन ए, सीओ बड़ागांव नितेश प्रताप सिंह समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रही। मुख्यमंत्री के पहुंचने से पूर्व शुक्रवार की सुबह बम निरोधक दस्ता (बीडीडीएस) की टीम ने शुक्रवार को हैलीपैड, मंच व पंडाल की सुरक्षा परखी।
योजनाओं का होगा लोकार्पण
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 30 नवंबर को राजातालाब से हंडिया तक बने हाइवे के 72.64 किमी लंबे सिक्सलेन सड़क का लोकार्पण किया जाना है। इस सिक्स लेन हाइवे पर 3 फ्लाईओवर, 22 अंडरपास, 36 बस स्टैंड, दो फुट ओवरब्रिज, चार ट्रक वे, एक टोल प्लाजा समेत अन्य कार्य हुए है। इस कार्य मे 2447 करोड़ रुपए खर्च हुए है। सिक्स लेन का कार्य पांच दिसंबर 2017 से प्रारंभ हुआ था। नेशनल हाइवे दो का सिक्स लेन लोकार्पण के बाद अब नेशनल हाइवे 19 के नाम से जाना जाएगा। हाइवे पर एनएच 19 के नए सांकेतिक बोर्ड लगा दिए गए है।