UP में सामने आए कोरोना के 2,366 नए मामले, 23 लोगों ने गंवाई जान, एक्टिव केस 25 हजार से अधिक

डेथ ऑडिट
अमित मोहन,(फाइल फोटो।)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,366 नए मामले आये हैं, जबकि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 23 लोगों की मौत हो गई है। जिसके साथ ही प्रदेश में 25,639 कोरोना के एक्टिव मामले हैं।

शुक्रवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में मीडिया को बताया कि 2,366 नए मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या अब पांच लाख 37 हजार 747 हो गई है। इसमें से पांच लाख चार हजार 411 मरीज इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहाल 25 हजार 639 मरीजों का इलाज चल रहा।

अमित मोहन ने बताया कि 23 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या अब 7697 हो गई है। उन्होंने एक बार फिर राज्य के लोगों से अपील की कि वे पूरी तरह सावधानी बरतें। जरूरत न होने पर बाहर नहीं निकले और अगर बाहर जाना है तो मास्क जरूर लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियकों का पालन जरूर करें।

यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना ने एक दिन में ली रिकॉर्ड 113 लोगों की जान, 15 संक्रमितों की मौत के साथ लखनऊ पहुंचा सबसे आगे, मरीजों का आंकड़ा तीन लाख 24 हजार के पार

वहीं जनता से ये भी अपील की कि अपने घर के बुजुर्गों को शादी समारोह व सार्वजनिक स्थलों पर ले जाने से बचे। विशेषकर बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं तथा पहले से बीमार एवं को-मार्बिड व्यक्तियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाना जरूरी है, क्योंकि उनमें संक्रमण के उपरान्त जटिलताएं आ सकती है।

उन्‍होंने कहा कि राज्य में फिलहाल उपचाराधीन 25 हजार 639 मरीजों में से 12 हजार 455 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक कुल 3,07,814 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त करते हुए 2,95,359 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2281 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं।

साथ ही ये भी बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,83,557 सैंपल की जांच की गयी, जो अब तक का सर्वाधिक है। प्रदेश में अब तक कुल 1,88,19,807 सैंपल की जांच की गयी है। जबकि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,64,581 क्षेत्रों में 4,67,306 टीम दिवस के माध्यम से 2,94,86,198 घरों के 14,41,71,110 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 2579 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। अब तक कुल 2,31,742 लोग चिकित्सीय परामर्श ले चुके है।

यह भी पढ़ें- यूपी के अधिकतर शहरों में कम हो रहा कोरोना का संक्रमण, लेकिन सरकार ने नहीं घटाई टेस्टिंग: नवनीत सहगल