आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लगातार विद्युत विभाग की समीक्षा कर रहे योगी सरकार के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को यूपीपीसीसीएल के अध्यक्ष को जरूरी निर्देश दिए। साथ बिलिंग में समस्याओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उपभोक्ता को समय से बिल मिले यह कॉरपोरेशन सुनिश्चित कराए।
श्रीकांत शर्मा ने आगे कहा कि एजेंसियों से हुए करार का पूरा अनुपालन हो, इसकी भी यूपीपीसीसीएल अध्यक्ष अपने स्तर से समीक्षा कर लें, जहां खामियां हैं, वहां एजेंसियों के खिलाफ एफआइआर कराएं। उपभोक्ता को बिलिंग संबंधी समस्या हुई, तो जवाबदेही तय होगी। इतना ही नहीं ऊर्जा मंत्री ने प्रदेश के सभी विद्युत उपकेंद्रों पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अध्यक्ष यूपीपीसीसीएल को निर्देशित करते हुए कहा कि उपभोक्ता हित में उपकेंद्रों की डिजिटल निगरानी आवश्यक है।
यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री ने विद्युत उपकेंद्र का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा घर-घर जाकर वसूले बकाया बिल
इसके अलावा सभी नोडल अधिकारी अपने अधीन उपकेंद्रों का भौतिक निरीक्षण जरूर कर लें। साथ ही उपकेंद्रों पर उपभोक्ता शिकायतों का समय से निराकरण हो, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो वो स्वीकार्य नहीं होगी। सभी की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी गर्मियों के दृष्टिगत वे स्वयं यह सुनिश्चित करा लें कि प्रदेश में ट्रिपिंग न हो। इसके लिए, जो भी आधारभूत सुविधाएं या तकनीकी आवश्यकताएं हैं उन्हें जरूर पूरा कर लिया जाए। सभी एमडी इसकी अपने स्तर से भी तैयारियां अवश्य करा लें। साथ ही कहा कि यूपीपीसीसीएल अध्यक्ष, डिस्कॉम्स के सभी प्रबंध निदेशक व निदेशक फील्ड में निकलें, उपकेंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए जाएं।