आरयू वेब टीम। देश में कोरोना वायरस के नए मामलें सामने आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को जारी कि गए आंकडों के मुताबिक 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 24 हजार सात सौ 12 नए मामले आए हैं, जबकि 312 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,01,23,778 हुई।
हालांकि कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अभी उतना कम नहीं हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 312 लोगों की जान गई है और अबतक कोरोना की वजह से देश में कुल 1,46,756 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना मरीजों की पहचान के लिए सरकार की तरफ से टेस्टिंग को बढ़ाया जा रहा। देशभर में रोजाना भारी संख्या में कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के अनुसार बुधवार को देशभर में 10.39 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और देश में कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 16.53 करोड़ को पार कर गया है।
यह भी पढ़ें- भारत में एक करोड़ के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक एक लाख 45 हजार 136 लोगों की गई जान
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 7.90 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 17.37 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 5.56 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 1.89 करोड़ से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 3.34 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद भारत का स्थान है और भारत के बाद तीसरे नंबर पर ब्राजील है जहां पर 73.66 लाख मामले सामने आए हैं और 1.89 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है। चौथे नंबर पर रूस है जहां पर 29.33 लाख कोरोना मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 52 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है। पांचवें नंबर पर फ्रांस है जहां पर 25.05 लाख मामले आ चुके हैं और 61 हजार से ज्यादा की जान गई है।