आरयू वेब टीम। राजधानी दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड के बीच शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से मौसम का मिजाज थोड़ा बदला है। मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा में हल्की बारिश होने की बात कही थी। इस बारिश तापमान पहले से और ज्यादा गिर जाएगा और ठंड पहले से ज्यादा बढ़ जाएगी।
वहीं मौसम विभाग ने उत्तर भारत में तीन से पांच जनवरी तक आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश होने की भविष्यवाणी की है। आइएमडी ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा, “तीन से पांच जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में गरज या ओलावृष्टि के साथ बारिश होगी।”
यह भी पढ़ें- ठंड ने दिखाए तेवर, पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली सहित अधिकतर मैदानी इलाकों के तापमान में आई भारी गिरावट
ये भारी बारिश पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर के ईस्टर के प्रभाव के चलते होगी। तीन जनवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और इसके आसपास के मैदानी इलाकों के प्रभावित होने की संभावना है। सात जनवरी के लिए भी ऐसे ही धुंधले मौसम की भविष्यवाणी की गई है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले राजधानी के कुछ स्थानों पर पारा कल 1.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो कि इस सीजन में अब तक का सबसे कम तापमान था। आइएमडी के अनुसार, इससे पहले शहर ने जनवरी 2006 में सबसे कम 0.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया था। सफदरजंग वेधशाला में शुक्रवार को तापममान न्यूनतम 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि लोधी रोड में 1.4 डिग्री सेल्सियस, आयानगर में चार डिग्री सेल्सियस, पालम में 4.1 डिग्री और रिज में 5.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ।