सरकार को जिम्‍मेदार बता आंदोलनरत किसान ने किया सुसाइड, दिल्‍ली बॉर्डर पर ही अंतिम संस्‍कार की जताई इच्‍छा

पत्‍नी से झगड़े
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर कड़ाके की ठंड में किसानों का आंदोलन चल रहा है। इस बीच, गाजियाबाद के यूपी गेट पर आंदोलनरत एक और किसान ने शनिवार को आत्महत्या कर ली है। सुसाइड करने वाले किसान ने इसका जिम्‍मेदार सरकार को बताया है। साथ ही बॉर्डर पर ही पोते के हाथों अंतिम संस्‍कार की अंतिम इच्‍छा जताई है।

सुसाइड करने वाले किसान का नाम कश्मीर सिंह (75) उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के बिलासपुर का रहने वाला बताया जा रहा। साथ ही किसान ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। सुसाइड नोट के बारे में भारतीय किसान यूनियन ने बताया कि ये बहुत ही दुख का विषय है कि आज यूपी गेट पर रामपुर जिले के सरदार कश्मीर सिंह लाडी ने शौचालय में आत्महत्या कर ली। अपने सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि मेरा अंतिम संस्कार मेरे पोते, बच्चे के हाथों यहीं दिल्ली यूपी बॉर्डर पर होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- फिर आंदोलनरत किसान ने दी जान, PM मोदी के नाम लिखे सुसाइड नोट में कहा, नए कृषि कानून कर देंगे, किसान, मजदूर व आम आदमी की जिंदगी तबाह

किसान यूनियन ने कहा कि उनका परिवार, बेटा और पोता यहीं आंदोलन में लगातार सेवा कर रहे हैं। उन्होंने नोट में अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार सरकार को बताया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि आखिर हम कब तक यहां सर्दी में बैठे रहेंगे। ये सरकार सुन नहीं रही है और इसलिए अपनी जान देकर जा रहा हूं, ताकि कोई हल निकल सके।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है। गाजियाबाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान करीब 50 किसानों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों के विरोध में भाजपा जनप्रतिनिधियों के आवास व कार्यालयों पर ताली-थाली बजाकर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस