आरयू ब्यूरो,
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मॉडरेशन नीति के साथ आज 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मार कर रेकार्ड कायम रखा। टॉप 3 में चंडीगढ़ के तीन स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है। ऑल इंडिया ओवरऑल रिजल्ट 82 फीसदी रहा।
नोएडा के अमेटी इंटरनेशनल स्कूल की रक्षा गोपाल ने 99.6 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है, जबकि चंडीगढ़ की भूमि सावंत 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे नंबर पर, तीसरे नंबर पर 99.2 फीसदी नंबरों के साथ चंडीगढ़ के ही आदित्य जैन और मन्नत लूथरा हैं।
यह भी पढ़ें- बेशर्मी: अब CMO और CMS के पहरे में सड़ रही KGMU की मॉच्युरी में लाशें
नोएडा में रहने वाली रक्षा गोपाल ने सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में 500 में 498 मार्क्स हासिल किए हैं। इस संबंध में रक्षा से बात करने पर उन्होंने बताया कि मैंने अच्छे मार्क्स के लिए कड़ी मेहनत की है। आगे का लक्ष्य पॉलिटिकल साइंस से एमए करना है।
पिछला रेकार्ड देखें तो सीबीएसई की 12वीं का परिणाम 83.05 प्रतिशत था जो इस बार घटकर 82 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि सीबीएसई ने इस साल देश भर में करीब 10,678 सेंटर पर 9 मार्च से 29 अप्रैल के बीच परीक्षाएं आयोजित की गई थी। जिसका रिजल्ट फाइव प्वांइट मॉडरेशन पॉलिसी के साथ घोषित हुआ है।
यह भी पढ़ें- वॉयल में नहीं प्रिजर्व हो रहा विसरा, CMO व केजीएमयू प्रशासन एक दूसरे पर डाल रहे जिम्मेदारी
स्टूडेंट्स इन वेबसाइट www.cbse.nic.in – www.cbseresults.nic.in पर रोल नंबर, स्कूल कोड व जन्मतिथि डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।