आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने बेरोजगारी व घरेलु गैस सिलेंडर के दामों में लगातार हो रही बढ़ातरी के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। नौकरी की मांग करने वाले युवाओं पर लाठीचार्ज करने व उन्हें जेल भेजनने के मामले में गुरुवार को प्रियंका ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में नौकरी मांगने वाले युवाओं पर पुलिस लाठियां बरसा रहीं है, जबकि केंद्र सरकार ने हर साल दो करोड़ व यूपी सरकार ने 70 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था।
यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती: नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने किया बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन
प्रियंका ने आज प्रयागराज में बेरोजगारों पर लाठीचार्ज व उन्हें भेजे जाने की एक खबर को ट्विट करते हुए बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया। अपने ट्विट में प्रियंका ने कहा कि वादा था हर साल दो करोड़ रोजगार देंगे। यूपी में वादा था पांच साल में 70 लाख रोजगार देंगे, लेकिन बेरोजगारी अपने चरम पर है। नेशनल सर्विस पोर्टल पर एक करोड़ लोगों ने नौकरियां मांगी, मात्र 1.77 लाख लोगों को नौकरियां मिलीं। साथ ही प्रियंका ने आगे कहा कि यूपी में युवा बोलता है मोदी जॉब दो, तब उस पर लाठी बरसाई जा रही है।
खरबपति मित्रों के लिए बैटिंग करने वाली मोदी सरकार
वहीं आज एक बार फिर हुए गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी को लेकर भी प्रियंका ने ट्विट किया। उन्होंने अपने ट्विट में कहा कि पिछले तीन महीने में घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपए बढ़े। साथ ही पेट्रोल डीजल शतक मारने की तरफ बढ़ ही चुके हैं। अर्थव्यवस्था के दोनों छोर पर खरबपति मित्रों के लिए बैटिंग करने वाली मोदी सरकार की पिच आमजनों के लिए कमरतोड़ महंगाई से भरी हुई है।
यह भी पढ़ें- कोरोना काल में जनता को फिर दिया घरेलू गैस सिलेंडर के दाम ने झटका, दिसंबर के बाद फरवरी में भी हुई सौ रुपए की बढ़ोतरी
वादा था हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे। यूपी में वादा था 5 साल में 70 लाख रोजगार देंगे।
⭐बेरोजगारी अपने चरम पर है।
⭐नेशनल सर्विस पोर्टल पर 1 करोड़ लोगों ने नौकरियां मांगी, मात्र 1.77 लाख लोगों को नौकरियां मिलीं।यूपी में युवा बोलता है #modi_job_do तब उस पर लाठी बरसाई जा रही है। pic.twitter.com/h1vE36gTBL
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 25, 2021
पिछले तीन महीने में घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपए बढ़े।
पेट्रोल डीजल शतक मारने की तरफ बढ़ ही चुके हैं।
अर्थव्यवस्था के दोनों छोरों पर खरबपति मित्रों के लिए बैटिंग करने वाली मोदी सरकार की पिच आमजनों के लिए कमरतोड़ महंगाई से भरी हुई है। pic.twitter.com/SsLb3C7Nnl
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 25, 2021