आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होने वाली रैली से पहले मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मिथुन को पार्टी का झंडा देकर स्वागत किया।
इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए मिथुन ने कहा कि वह पानी के सांप नहीं, बल्कि खतरनाक कोबरा हैं। उन्होंने अपना मशहूर डायलॉग भी दोहराया और कहा कि मारेंगे यहां लाश गिरेगी श्मशान में। उन्होंने कहा कि मुझ पर भरोसा रखना, मैंने किसी का साथ नहीं छोड़ा है, मैं जो कहता हूं, वो करता हूं।
साथ ही कहा कि बंगाल में रहने वाला हर शख्स बंगाली है। मैं बंगाली हूं और मुझे गर्व है कि मैं बंगाली हूं। आपका हक जो छीनने की कोशिश करेगा उसके सामने हम खड़े हो जाएंगे। मिथुन ने आगे कहा कि सच्चे दिल से जो कोई भी सपना देखता है उसका सपना सच्चा होता है। मैं भी 18 साल की उम्र में सपना देखा था कि गरीबों की सहायता करूंगा। मेरा वह सपना भी सच हो गया। वहीं मिथुन ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री मोदी यहां पहुंचेंगे, यह सपना नहीं तो क्या है।
यह भी पढ़ें- रिटायर्ड IAS अधिकारी अरविंद शर्मा हुए भाजपा में शामिल, करीब 20 साल मोदी के साथ कर चुके हैं काम
बता दें कि काफी दिनों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। आज इन सारी अटकलों पर विराम लग गया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या मिथुन चक्रवर्ती तृणमूल कांग्रेस और सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरते हैं या नहीं।