वेबिनार में बोले प्रधानमंत्री मोदी, “निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सुधार कर रही सरकार, बढ़ेगी रोजगार क्षमता”

प्रधानमंत्री मोदी

आरयू वेब टीम। बेरोजगारी को लेकर जहां एक ओर देशभर में युवा आवाज उठाने लगे हैं। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने एक भाषण में इशारा किया है कि जल्‍द ही देश में रोजागारों की बयार बहेगी। आज प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम पर आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए पीएम ने मोदी ने कहा कि निर्माण को बढ़ावार देने के लिए सरकार सुधार कर रही है, इससे रोजगार की क्षमता बढ़ेगी।

पीएम ने कहा कि निर्माण की बढ़ती क्षमताएं देश में रोजगार निर्माण को बढ़ाती हैं, भारत इसी अप्रोच के साथ तेजी से काम करना चा​हता है। इस सेक्टर में हमारी सरकार निर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक के बाद एक सुधार कर रही है। देश का बजट और देश के लिए पालिसी मेकिंग सिर्फ सरकारी प्रक्रिया न रहे, देश के विकास से जुड़े हर स्टेक होल्डर्स का इसमें इफेक्टिव एंगेजमेंट हो। इसी क्रम में आज मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर, मेक इन इंडिया को ऊर्जा देने वाले आप सभी महत्वपूर्ण साथियों से चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा में बोले अजय लल्‍लू, BJP ने किया था 70 लाख रोजगार का वादा, नौकरी मांगने पर अब युवाओं पर मुकदमें दर्ज करा रही योगी सरकार

साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि विनिर्माण अर्थव्यवस्था के हर पहलू को बदल देता है, एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करता है। विनिर्माण क्षमता बढ़ने से रोजगार सृजन में वृद्धि होती है। भारत उसी दृष्टिकोण के साथ काम करना चाहता है। यही कारण है कि हमारी सरकार ने इस क्षेत्र में एक के बाद एक सुधार लाई है।

मोदी ने कहा कि हमारे उत्पादन लागत, गुणवत्ता और उत्पादों की दक्षता को वैश्विक बाजार में एक छाप छोड़नी चाहिए और हमें इसे संभव बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। हमारे उत्पादों को उपयोगकर्ता के अनुकूल, सबसे आधुनिक, सस्ती और टिकाऊ होना चाहिए। हमारे सामने दुनियाभर से उदाहरण हैं, जहां देशों ने अपनी उत्‍पादन क्षमता को बढ़ाकर, देश के विकास को गति दी है। बढ़ती हुई उत्‍पादन क्षमता देश में रोजगार पैदा करती है। हमारी सरकार मानती है कि हर चीज में सरकार का दखल समाधान के बजाय समस्याएं ज्यादा पैदा करता है।