आरयू वेब टीम। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे। लालकृष्ण आडवाणी एम्स जाकर की कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। इस दौरान पैंट और शर्ट पहने आडवाणी टीका लगवाने के दौरान भी मास्क लगाए हुए दिखे।
गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 60 साल के ऊपर उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। साथ ही गंभीर बीमारी वाले 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने भी एक मार्च को एम्स में ही वैक्सीन की पहली डोज ली थी।
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, देशवासियों से कही ये खास बातें
दरअसल, कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण एक मार्च से आरंभ हो गया है। इस चरण के तहत 60 साल के ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाना है। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत राजनीतिक दलों के कई नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने दूसरे चरण में वैक्सीन की डोज ली है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश भर में कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन की अब तक 2.26 करोड़ से अधिक डोज लोगों को दी गई हैं। मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को रात नौ बजे तक कुल 16,96,588 डोज दी गई। देश में कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुए 52 दिन हो गए हैं।