आरयू ब्यूरो, लखनऊ। एक बार फिर तेजी से बढ़ता कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन जानलेवा होता जा रहा। वहीं कोरोना की चपेट में आए लखनऊ यूनिवर्सिटी के सीनियर प्रोफेसर बृजेश कुमार शुक्ला (58) की मंगलवार को मौत हो गई है। बृजेश कुमार ने लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली।
यह भी पढ़ें- LDA में फूटा कोरोना बम, इंजीनियर की एकाएक मौत, जेई व कर्मी समेत पांच मिलें संक्रमित, पब्लिक इंट्री पर रोक
प्राप्त जानकारी के अनुसार कला संकाय के अधिष्ठाता पद्मश्री से सम्मानित संस्कृत विभाग के आचार्य बृजेश शुक्ला को कुछ दिनों पूर्व कोरोना का संक्रमण हुआ था। जिसके बाद उन्हें लोहिया हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। मंगलवार तड़के करीब पांच बजे हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। शिक्षकों का कहना है कि प्रोफेसर शुक्ला के निधन से विश्वविद्यालय को बड़ी क्षति हुई है।
यह भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता दिलीप गांधी की कोरोना से मौत
बता दें कि बीते दिनों पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर एके शर्मा की भी कोरोना से मौत हो गई थी। लखनऊ विश्वविद्यालय में करीब 14 शिक्षक कोरोना से संक्रमित हैं। सोमवार को यहां डिप्टी रजिस्ट्रार भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर छात्र नेताओं ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय को पूरी तरह से बंद करने की मांग उठाई है। अभी यहां दस अप्रैल तक ऑनलाइन क्लास चल रही है।