आरयू संवाददाता, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मंगलवार दर्दनाक हादसा हो गया है। 12 साल के बच्चे ने कूड़े के ढेर से गेंद समझकर सुतली बम उठा लिया और खेलते समय उसमें विस्फोट हो गया, जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
मामला हसनगंज क्षेत्र के डालीगंज का है, जहां मेहंदीगंज निवासी छोटेलाल का बेटा सचिन (12) मंगलवार सुबह मक्कागंज में दोस्तों के साथ खेल रहा था। इस बीच कूड़े के ढेर में पड़ा सुतली बम उसने गेंद समझकर उठा लिया और उससे खेलने लगा। इस बीच एकाएक बम जमीन पर गिरा और तेज धमाका हुआ।
यह भी पढ़ें- UP: दुकान में रखे 13 सिलेंडरों में एक के बाद एक विस्फोट, धमाके से उड़ी छत, दहले लोग
धमाके से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। वहीं घटना में सचिन बुरी तरह घायल हो गया, उसके गले और पैर में घाव था। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम और सचिन के परिजनों को दी। पुलिस ने परिजनों की मदद से घायल सचिन को ट्रामा सेंटर पहुंचाया।
इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा ने बताया कि घायल बच्चे का ट्रामा में इलाज चल रहा है। उसकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों ने बताया कि कई-कई दिनों तक कूड़ा पड़ा रहता है पर नगर निगम कर्मचारियों द्वारा सफाई नहीं की जाती। अगर समय से कूड़ा उठता रहता तो यह घटना न होती।