चुनावी रैलियों में उड़ रहीं कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां, ध्‍यान दे सरकार: मायावती

मायावाती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने बुधवार को चुनावी रैलियों और रोड शो में कोविड-19 संबंधी नियमों के उल्लंघन पर दुख प्रकट किया है। साथ ही बसपा सुप्रीमो ने बिना किसी का नाम लिए केंद्र व राज्‍य सरकार से इस पर ध्‍यान देने की अपील की है।

मायावती ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को केंद्र व राज्य सरकारों के साथ-साथ लोगों को भी इसे अति-गंभीरता से लेने की जरूरत है, किन्तु खासकर चुनावी रैली व रोड शो आदि में कोरोना नियमों के घोर उल्लंघन के प्रति निष्क्रियता अति दुखद व चिन्ताजनक है। उचित ध्यान देने की जरूरत।

वहीं यूपी के अपर मुख्य सचिव ‘चिकित्सा एवं स्वास्थ्य‘ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 6,023 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 31,987 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 18,679 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 668 मरीज अपना इलाज करा रहे है तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज भी करा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 6,04,979 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,92,389 क्षेत्रों में 5,20,251 टीम दिवस के माध्यम से 3,18,04,744 घरों के 15,42,90,880 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

यह भी पढ़ें- मायावती का यूपी सरकार पर निशाना, महिलाओं के साथ जघन्‍य अपराध थमने का नहीं ले रहें नाम

मालूम हो कि इस समय देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना रिकॉर्ड नए मामले आने का क्रम जारी है। बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण के मामले पाए जाने के सभी रिकॉर्ड टूट गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 1,15,736 नए मामले आए। वहीं 630 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस दौरान 59,856 लोग ठीक हुए। नए मामले आने के बाद देश में एक्टिव केसों की संख्या में 55, 250 की बढ़ोतरी हुई।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के चार साल के कार्यकाल के दावों में सच्‍चाई बेहद कम: मायावती