आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार कहर बरपा रहे कोरोना केस को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हर रविवार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कंपलीट लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में अब सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को पूर्णतया बंदी रहेगी। इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार तथा दफ्तर बंद रहेंगे। प्रदेश के सर्वाधिक संक्रमित जिलों में व्यापक सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा।
बैठक के दौरान सीएम योगी ने भरण-पोषण भत्ता की सूची अपडेट करने के भी निर्देश दिए हैं। इससे जल्द ही गरीबों को राहत राशि मिल सकेगी। वहीं, विधायक निधि का उपयोग भी कोविड केयर फंड में किया जाएगा। प्रदेश में बिना मास्क के कोई नहीं चल सकेगा। मास्क न लगाने वालों पर 1000 का जुर्माना लगाया जाएगा और दूसरी बार बिना मास्क पकड़े जाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार का फैसला, लखनऊ समेत इन शहरों में अब 50 प्रतिशत ही सरकारी व प्राइवेट कर्मचारी आएंगे ऑफिस
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने उन जिलों में कोविड हॉस्पिटल बनाने का निर्देश दिया है, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,000 से अधिक हैं। निजी अस्पतालों को भी कोविड-19 अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने का आदेश दिया है।
बता दें कि लखनऊ में कोरोना के 5,183 नए मामले सामने आए, जबकि 26 लोगों की मौत हो गई। वहीं, पूरे यूपी में गुरुवार को 22,439 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। साथ ही 104 लोगों की मौत भी हुई है।