आरयू वेब टीम। देशभर में कहर बरपा रहे कोरोना ने अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को अपनी चपेट में ले लिया है। राहुल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इस बात की जानकारी मंगलवार को देते हुए राहुल ने संपर्क में आए लोगों से जरूरी प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील की है।
कांग्रेस नेता ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उनमें कोविड के कुछ हल्के-फुल्के लक्षण नजर आए थे, जिसके बाद उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया जो पॉजिटिव निकली है। साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पिछले दिनों अपने संपर्क में आए हुए लोगों को सभी जरूरी प्रोटोकॉल फॉलो करने और अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहने को कहा है।
यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की किल्लत को लेकर राहुल-प्रियंका ने मोदी सरकार को घेरा, वीडियो Tweet कर कहा, सुरक्षित जीवन सबका हक
राहुल गांधी ने अभी रविवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के तहत आने वाले दिनों में होने वाली रैलियों को रद्द कर दिया था, उसके पहले वो केरल की यात्रा पर थे। बता दें कि अभी सोमवार को ही कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कोविड पॉजिटिव निकले थे, जिसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।