आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण के आंकड़े खौफनाक होतो जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 33214 कोरोना के नए संक्रमित सामने आए हैं। इस दौरान 187 मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं बात की जाए लखनऊ की तो यहां पर ही करीब 5902 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
वहीं वाराणसी में बुधवार को कोरोना वायरस से 1287 और लोग संक्रमित पाये गये, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 17, 131 हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से प्राप्त 2,550 जांच परिणामों में 1287 में संक्रमण की पुष्टि हुई है,जिससे जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 17,131 हो गई। उन्होंने बताया कि इन आंकड़ों के साथ ही अब तक महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 47,788 हो गई, जिनमें से 30,206 इलाज के बाद स्वस्थ हुए तथा 451 की मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें- महामारी अधिनियम-2020 में हुआ संशोधन, अब यूपी में मास्क न लगाने पर 1000 व थूकने पर 500 रुपये भरना होगा जुर्माना
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 2,42,265 सक्रिय मामले हैं। अब तक 6,89,900 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। संक्रमण से कुल 10,346 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कल प्रदेश में 2,25,269 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक प्रदेश में 3,88,92,416 सैंपल्स की जांच की गई है।