आरयू फॉलोअप,
लखनऊ। हुसैनगंज इलाके में पति-पत्नी की संदिग्ध हालात में हुई मौत के बाद पुलिस अंदाजा लगा रही थी कि सुसाइड नोट मिलने पर उसे मौतों की गुत्थी सुलझाने में कुछ मद्द मिल सकती है। इसी उम्मीद के साथ पुलिस ने आज दूसरी बार कमरे की तलाश ली तो उसे एक सुसाइड नोट मिल भी गया, लेकिन मंजीत के लिखे सुसाइड नोट ने गुत्थी और उलझाने के साथ ही कई नए सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
एक रजिस्टर के पन्ने पर लिखे सुसाइड नोट में मंजीत ने मम्मी से कहा है कि कालू को सजा होनी चाहिए। दूसरी ओर परिजनों ने किसी कालू के बारे में जानकारी होने से ही इंकार कर पुलिस की मुश्किल बढ़ा दी हैं। अब पुलिस नए सिरे से परिजनों से पूछताछ करने की बात कर रही है।
प्यार, दर्द और रहस्य भरे सुसाइड नोट में मंजीत ने लिखा-
बॉय मम्मी-पापा, आई लव यू, मम्मी-पापा हमको माफ करना। हमारा दिल बहुत दुखता था। आई लव यू मम्मी-पापा हम हमारी सीमा के ही साथ रहना चाहते हैं और कोई हमारे घरवालों को नहीं कहेगा। सब हम कर रहे हैं। मम्मी कालू को सजा होनी चाहिए।
पुलिस अब सुसाइड नोट के इन शब्दों को समझने की कोशिश कर रही है। साथ ही वह कालू का भी पता लगा रही है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आई हैंगिंग
वहीं दूसरी ओर रात में आई दंपत्ति की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फंदे से लटकने के चलते मौत (हैंगिंग) की बात पता चली है। मंजीत की लाश फंदे से लटकती हुई मिलने से लोग पहले ही उसकी मौत की वजह हैंगिंग होने का अंदाजा लगा रहे थे।हालांकि सीमा का शव बिस्तर पर पड़े होने के साथ ही आसपास कोई फंदा नहीं मिलने से उसकी मौत की वजह को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी।
एसपी पूर्वी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि दंपत्ति के पोस्टमॉर्टम रिर्पोट में हैंगिंग की बात सामने आई है। घटना की वजह से परिजनों की स्थिति अभी सही नहीं है, कल दोबारा उनसे कालू के विषय में जानकारी करने की कोशिश की जाएगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से भी कालू के बारे में और उसका घटना से संबंध होने के बारे में पता कर रही है। उसके मिलने पर कई सारी बातें सामने आ सकती है।
ये है वह सवाल पुलिस जिनका ढ़ूढ रही जवाब-
कालू कौन है और घटना से उसका क्या संबंध है ?
घरवालें कालू के बारे में सचमुच नहीं जानते या फिर किसी दबाव की वजह से उससे कुछ छिपा रहे है ?
सीमा की मौत अगर फंदे पर लटकने की वजह से हुई तो दूसरा फंदा कमरे से क्यों नहीं मिला ?
सुसाइड नोट में मंजीत ने लिखा है कि वह सीमा के साथ रहना चाहता है, तो फिर वह कौन सी वजह थी कि जिससे शादी होने के बाद भी मंजीत को सीमा से अलग होने का डर था ?
छोटी बहन के बर्थडे की तैयारी को लेकर पति-पत्नी कल गए थे मार्केट
मंजीत के पिता भगवती प्रसाद ने कहा कि आज उनकी सबसे छोटी बेटी सुमिति का जन्म दिन है। इसी के चलते कल मंजीत पत्नी के साथ बाजार भी गया था। पूरे परिवार में कल देर रात तक खुशियां थी। पति-पत्नी ने साथ खाना खाने के अलावा मार्केट से लाई चॉकलेट भी परिवार के सभी सदस्यों को दिया था।
इसके अलावा रात करीब दो बजे मंजीत उठा था तो उन्होंने आहट लगने पर उससे फ्रिज से पानी भी लाकर देने को कहा, बेहद आज्ञाकारी स्वभाव के मंजीत ने उन्हें पानी दिया और फिर कमरे में लौट गया। उन्होंने आगे कहा कि नहीं पता था कि बेटा के हाथ से आखिरी बार पानी नसीब हो रहा है।
सीमा ने घरवालों को बताया था सबकुछ है ठीक
घटना की जानकारी मिलने पर दोपहर में पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे सीमा के पिता ने मीडिया को बताया कि बेटी ने शादी के बाद कभी किसी की शिकायत नहीं की थी। हफ्ते भर पहले ही वह बाराबंकी भी आई थी किसी बात की तकलीफ के बारे में पूछने पर उसने सबकुछ ठीक होने की बात सबसे कही थी। हालांकि सुबह पुलिस अंदेशा जता रही थी कि सीमा के मायके वालों से उसे कुछ जानकारी मिल सकती है, फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
पिछली जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- संदिग्ध हाल में पति-पत्नी की कमरे में मिली लाश, चार महीने पहले हुई थी शादी
उल्लेखनीय है कि आज सुबह ही हुसैनगंज की नई बस्ती के एक मकान में मंजीत का शव फंदे से लटकता जबकि उसकी पत्नी सीमा की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली थी। परिजनों ने घटना के पीछे किसी परेशानी, झगड़े, घरेलू विवाद की जानकारी नहीं होने की बात पुलिस को बताई थी।