आरयू वेब टीम। गुजरात के भरूच में बेहद दर्दनाक हादसा हो गया है। पटेल वेलफेयर हॉस्पिटल में बने कोरोना केयर वार्ड में अचानक आग लगने से जिंदगी की आस में अस्पताल पहुंचे 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। ये आग देखते ही देखते आईसीयू वार्ड में फैल गयी। ये घटना देर रात घटित हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वार्ड में करीब 50 मरीज भर्ती थे, जिसमें से कुल 24 आइसीयू में एडमिट थे। भरूच कलेक्टर के मुताबिक आग में झुलसने से 18 मरीजों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना देर रात करीब एक बजे के आसपास की है। जिले के पटेल वेलफेयर अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया था। आग लगने के तुरंत बाद यहां भर्ती मरीजों को नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट करने का काम किया गया।
यह भी पढ़ें- अहमदाबाद के COVID हॉस्पिटल में आग के चलते जान गंवाने वालों के परिजनों को PM मोदी की ओर से दिए जाएंगें दो-दो लाख
इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी कि आग की चपेट में आकर एक दर्जन लोगों की मौत हो गई। आग किस वजह से लगी इसका पता लगाने का प्रयास जारी है। बताया जा रहा है कि इस चार तल्ले में चल रहे हॉस्पिटल में 50 और मरीज भर्ती थे।
मुख्यमंत्री ने घटना की न्यायिक जांच के भी निर्देश दिए हैं। इससे पहले गुजरात में कोविड-19 के अस्पताल में आग लगने की आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी। अहमदाबाद के हॉस्पिटल में आईसीयू में लगी आग में 8 से 10 लोगों की मौत हो गई थी तथा हाल ही इसकी जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी गई थी। अहमदाबाद के अलावा सूरत तथा बड़ोदरा में भी कोविड-19 अस्पताल में आग की घटनाएं हो चुकी है।