आरयू वेब टीम। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल पूरा होने वाला है, लेकिन अभी तक मामले की जांच कर रही एजेंसी सीबीआइ किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है। इसी बीच गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट से भी सुशांत के परिवार को झटका मिला है।
हाई कोर्ट ने सुशांत के पिता की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने सुशांत के नाम से या फिर दिवंगत स्टार के जीवन पर बनने वाली फिल्मों पर रोक लगाने की मांग की गई थी। कुछ ही दिन में सुशांत की पहली बरसी है और उससे ऐन पहले परिवार को बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, CBI खोलेगी सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज, जानें आदेश की खास बातें
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इसमें एसएसआर के परिवार की ओर से मांग की गई थी कि किसी भी शख्स को सुशांत के नाम या फिर उनसे जुड़ी किसी भी तरह की फिल्म बनाने की इजाजत न मिले। गुरुवार को कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर बनने वाली दो फिल्मों की घोषणा तो पहले ही कि जा चुकी है। इनमें एक का नाम न्याय है।