आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में प्रदेश के उपमुख्यंत्री केशव प्रसाद मौर्या का कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव को लेकर भाजपा ने मजबूत तैयारी की है। उन्होंने दावा किया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष की 75 में से सर्वाधिक सीटें जीतने की पूरी उम्मीद है।
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा है कि जब से भाजपा पंचायत की राजनीति कर रही है, उसमें इस बार पंचायतों में मिलने वाली जीत सबसे बड़ी विजय होगी। वहीं अपने ट्वीट को लेकर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि भाजपा जनता का भरोसा टूटने नहीं दे रही है, इसलिए पूरा विश्वास है कि 2022 में भी जनता भाजपा को ही समर्थन देगी।
डिप्टी सीएम ने एक बार फिर दावा किया कि भाजपा 2022 में 300 से ज्यादा सीटें जीतकर दोबारा यूपी में सरकार बनाएगी। इस दौरान केशव मौर्या विरोधियों पर निशाना साधने से भी नहीं चूंके। उन्होंने कहा है कि विपक्षी मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं, लेकिन जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो उन्हें हकीकत का अंदाजा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- जन्मदिन पर बोले शिवपाल, मेरी इच्छा एकजुट हो परिवार, मिलकर लड़े 2022 का चुनाव
केशव मौर्या ने ये भी कहा कि विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रयागराज में एयरपोर्ट के लिए लगभग 300 करोड़ की लागत से फ्लाइओवर और आरओबी सरकार ने स्वीकृत कर दिया है। साथ ही एक हजार करोड़ की योजनाओं और प्रयागराज में रिंग रोड का भी काम जल्द शुरू होने वाला है। जिससे प्रयागराज और कौशांबी के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा है कि इन विकास योजनाओं के पूरे होने से प्रयागराज में और ज्यादा विकास दिखाई देगा। वहीं कोरोना काल में गंगा नदी किनारे रेत में दफनाए गए शवों के अंतिम संस्कार को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा है कि प्रयागराज में नगर निगम सराहनीय कार्य कर रहा है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में भी जहां-जहां रेत में शव दफनाए गए हैं, अगर वह बाढ़ के साथ नदी में प्रवाहित होने की स्थिति में होंगे तो उन शवों को भी निकाल कर उनके दाह संस्कार को लेकर कदम उठाए जायेंगे।