आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से 69 हजार सहायक शिक्षक के पद पर भर्ती में खाली रहे 6696 पदों पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। इसके लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। जिलावार तीसरी फाइनल ज्वाइनिंग लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं युवाओं के लिए राहत की खबर है। जिलावार मेरिट लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
यूपी बीएड 69 हजार तृतीय काउंसलिंग सूची के अनुसार, उम्मीदवार 28 जून से 29 जून 2021 तक निर्धारित स्थान पर काउंसलिंग सत्र के लिए उपस्थित हो सकते हैं। उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दिन सभी आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे। उम्मीदवारों को सुबह दस बजे रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवार 69000 शिक्षक भर्ती की तीसरी सूची यूपी बीएड की ऑफिशियल वेबसाइट यानी upbasiceduboard.gov.in पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी सरकार का अधिकारियों को निर्देश कोविड प्रोटोकॉल के तहत हो 69 हजार शिक्षक भर्ती काउंसलिंग
मेरिट लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं। अब “शासनादेश संख्या-456/68-5-2021-17/2020 दिनांक 17.05.2021 के अनुपालन में 69000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत रिक्त पदों पर अन्तिम चयनित अभ्यर्थियों की सूची” पर क्लिक करें। क्लिक करते एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगा। इसमें अपने नाम और रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक से मेरिट लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि साल 2018 में 69 हजार सहायक शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई थी। इसमें प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन छह जनवरी 2019 को किया गया था जिसका रिजल्ट 12 मई 2020 को घोषित हुआ था। इसके बाद डिस्ट्रिक्ट चॉइस करने की प्रक्रिया 18 मई से 28 मई 2020 तक चली थी। पहली मेरिट लिस्ट एक जून 2020 को घोषित हुई थी। इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट एक दिसंबर 2020 को जारी की गई थी। तीसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर तीसरी फाइनल ज्वाइनिंग लिस्ट देख सकते हैं।