आरयू ब्यूरो, लखनऊ/इटावा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र जसंवतनगर और ताखा मे ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए शिवपाल ने दावा किया जिस दल में वो होंगे उसी दल की 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा में सरकार बनेगी। साथ ही कहा कि आज यूपी की ऐसी ही स्थिति है, हमारा संगठन बहुत मजबूत है।
शिवपाल ने आगे कहा कि प्रसपा ने इटावा सदर से पूर्व सांसद रघुराज सिंह साहब और भरथना से पूर्व मंत्री गया प्रसाद वर्मा के बेटे सुशांत वर्मा को टिकट देने की घोषणा की है। इसके बावजूद हम चाहते हैं कि यूपी की जो हालत है उसमें बदलाव जरूर हो। वहीं शिवपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो ईमानदार हैं, लेकिन नौकरशाही में व्यापक भ्रष्टाचार चरम पर है। इसी कारण जनता परेशान होकर चुप्पी साधे हुए है जिसका जवाब चुनाव में मिलेगा।
यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव का गुरुमंत्र एकजुट होकर विपक्ष लड़े चुनाव तो आसानी से सत्ता से बाहर हो जाएगी भाजपा, अखिलेश को लेकर भी कही ये बात
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार फैला हुआ है, इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर की थी और कहा था आप तो ईमानदार हैं, लेकिन नौकरशाही मे भ्रष्टाचार फैला हुआ है। उनके क्षेत्र ताखा में भी कई अधिकारी बिना पैसे लिए काम नहीं करते हैं। तहसीलदार ताखा और लेखपाल बिना पैसे लिए काम नहीं करते हैं। ताखा में तहसीलदार खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं। यदि सुधार नहीं किया तो वो क्षेत्र की जनता के साथ धरने पर बैठ जाएंगे। उन्होंने लोगों से वैक्सीन जरूर लगवाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की पहली लहर आने से पहले ही भाजपा सरकार को पता था, लेकिन इसके बावजूद कोई तैयारी नहीं की गई थी। तमाम लोग ऑक्सीजन के अभाव में जान गंवा बैठे, लेकिन अब ऐसा न हो इसके लिए उन्होंने अपनी विधायक निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए बीस लाख रूपए आवंटित किए थे, लेकिन अनुमति न मिलने के कारण प्लांट की शुरुआत नहीं हो सकी है। यदि ऑक्सीजन प्लांट की अनुमति नहीं मिलती है तो इसी रकम से अस्पताल में ऑक्सीजन कंसट्रेटर लगवाने का काम करेंगे।
वहीं प्रसपा मुखिया ने कहा कि 2022 में सरकार बनने के बाद प्रत्येक घर से एक बेटा और बेटी को नौकरी दिलवाएंगे। इसके अलावा बिजली बिल माफ कर के प्रति परिवार को 250 यूनिट मुफ्त बिजली दिलाई जाएगी।