आरयू इंटरनेशनल डेस्क। काबुल पर कब्जे के बाद तालिबान भारतीयों के खिलाफ अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तालिबान ने शनिवार को करीब 150 भारतीयों को काबुल एयरपोर्ट के गेट के बाहर से पकड़ लिया और उन्हें ट्रकों के जरिये दूसरी जगह ले जाया गया। लंबी पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ा गया।
इन भारतीयों को भी स्वदेश लाने की तैयारी चल रही है। इससे पहले एयरफोर्स की स्पेशल फ्लाइट के जरिये 85 भारतीयों को स्वदेश लाया गया है। तालिबान द्वारा पकड़े गए करीब 150 भारतीय नागरिकों को रिहा कर दिया गया है और अब वे सभी लोग काबुल एयरपोर्ट पर मौजूद हैं।
सूत्रों की ओर से कहा जा रहा है कि उन्हें जल्द ही युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से बाहर निकाला जाएगा। साथ ही एक शीर्ष सरकारी सूत्र के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट के बाहर वापसी का इंतजार कर रहे भारतीय नागरिकों को पूछताछ और यात्रा दस्तावेजों की जांच के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन ले जाया गया था।
यह भी पढ़ें- बाइडेन ने ठहराया अफगानिस्तान की स्थिति के लिए उसके नेता को जिम्मेदार, तालिबान को दी चेतावनी, नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी कहीं ये बातें
इससे पहले काबुल में कुछ समाचारों में दावा किया गया था कि तालिबान ने भारतीयों सहित 150 से अधिक लोगों का अपहरण कर लिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के काबुल स्थित रिपोर्टर शरीफ हसन ने तालिबान प्रवक्ता के हवाले से एक ट्वीट किया है, जिसमें बताया है कि तालिबान ने उस दावे को खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़ें- महंगाई के सवाल पर भाजपा नेता का पत्रकार को बेतुका जवाब, तालिबान चले जाओ, वहां है 50 रुपए लीटर पेट्रोल, देखें वीडियो
तालिबान द्वारा भारतीय नागरिकों को ‘उठाने‘ के कुछ ही घंटे बाद वायुसेना के परिवहन विमान ने काबुल से करीब 85 भारतीयों को निकालने में कामयाबी हासिल की है। सूत्रों ने कहा कि विमान सुरक्षित रूप से ताजिकिस्तान में उतर गया है, दूसरा विमान भारत में स्टैंडबाय पर है।