जानें राहुल गांधी ने मोदी को क्यों बताया कमजोर प्रधानमंत्री

एच-1

आरयू वेब टीम।

राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्‍होंने मोदी को कमजोर प्रधानमंत्री बताया है। कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से मोदी की अमेरिका यात्रा पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

राहुल गांधी ने अपनी बात के सही होने का तर्क देने के लिए ट्विटर पर दो तस्‍वीरें भी शेयर की है। बता दें कि मोदी की अमेरिका यात्रा से ठीक पहले अमेरिका ने हिजबुल प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन को अंतराष्‍ट्रीय आतंकी घोषित करने के साथ ही उसे कश्‍मीर की जगह भारत द्वारा प्रशासित कश्‍मीर का नागरिक बताया था। राहुल ने तस्‍वीर साझा कर यह इशारा किया कि मोदी को इस पर आपत्ति जतानी चाहिए थी।

यह भी पढ़े- जवान शहीद हो रहे, किसान कर रहें आत्‍महत्‍या, किस बात का जश्‍न मना रही मोदी सरकार: राहुल गांधी

वहीं एक दूसरी तस्‍वीर एच-1 बी वीजा के संबंध में है। यहां बता दें कि पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान एच-1बी वीजा का मसला उठने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ट्रंप प्रशासन ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह एच-1बी वीजा का मुद्दा नहीं उठाएगा। हालांकि उसने यह भी कहा था कि अगर भारत इसको उठाता है तो वह बातचीत के लिए तैयार है।

यह भी पढ़े- चीन की बड़ी धमकी, भारतीय सैनिक वापस जाएं नहीं तो 1962 से बड़ा होगा नुकसान

दूसरी ओर भारतीयों के लिए अमेरिका में प्रवेश पर कड़े किए गए इस मुद्दे पर भी मोदी ने कोई बात नहीं की थी। जिस पर विरोधी दलों ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने निशाने पर लेना शुरू कर‍ दिया है।

यह भी पढ़े- राहुल गांधी ने कहा GST में संभावनाएं, लेकिन प्रचार के लिए जल्‍दबाजी में किया जा रहा लागू