भरूच के पैतृक गांव पिरमण में सुपुर्द-ए-खाक किए गए अहमद पटेल, राहुल गांधी ने की तदफीन में शिरकत

अहमद पटेल
तदफीन में शिरकत करते राहुल गांधी।

आरयू वेब टीम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को गुजरात के भरूच जिले के उनके पैतृक गांव पिरमण में गुरुवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी के अहम रणनीतिकार की तदफीन (दफन करना) में शिरकत की। पटेल का पार्थिक शरीर वडोदरा से पिरमण लाया गया था। इसके बाद सैकड़ों स्थानीय एवं कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में पटेल को मुस्लिम कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

कांग्रेस नेता की मय्यत बीती रात वडोदरा हवाई अड्डे पहुंची थी और उसे भरूच जिले के अंकलेश्‍वर शहर में स्थित सरदार पटेल अस्पताल में रखा गया था। वहीं गुरुवार को राहुल गांधी सूरत हवाई अड्डे पहुंचे और फिर सड़क के रास्ते से पिरमण गए, जहां उन्होंने दिवंगत सांसद के परिवार को दिलासा दिया।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के दिग्‍गज नेता अहमद पटेल का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद मेदांता में चल रहा था उपचार

वहीं एक स्थानीय निवासी ने बताया कि पटेल की इच्छा के मुताबिक, उन्हें उनके माता-पिता की कब्र के बराबर में दफनाया गया है। अहमद पटेल की तदफीन में गुजरात कांग्रेस प्रमुख अमित चावड़ा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के गुजरात प्रभारी राजीव सातव, लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला समेत अन्य ने शिरकत की।

बता दें कि 25 नवंबर को कांग्रेस के दिग्‍गज नेता व राज्‍यसभा सांसद अहमद पटेल का निधन हो गया था। करीब एक महीना पहले कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 71 वर्षीय अहमद पटेल को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका उपचार चल रहा था, लेकिन डॉक्‍टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी उन्‍हें बचाया नहीं जा सका। 15 नवंबर से आइसीयू में भर्ती किए गए अहमद पटेल ने बुधवार भोर में अंतिम सांस ली।

यह भी पढ़ें- जानें अहमद पटेल के निधन पर शोक जताकर, राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी, राहुल व प्रियंका ने क्‍या कहा