आरयू वेब टीम। भारतीय वायुसेना (आइएएफ) का एमआइ-17 हेलीकॉप्टर गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में क्रैश कर गया, हालांकि इसमें सवार दो पायलट और तीन क्रू मेंबर सभी सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल मेंटेनेंस के तहत किया जा रहा था।
जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय हेलीकॉप्टर इलाके की गश्ती कर रहा था। हादसे की वजह क्या थी, इसके कारणों का पता नहीं लग सका है। घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का ऑर्डर दिया जाएगा।
दो पायलट की हो गई थी मौत
इससे पहले सितंबर में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शिवगढ़ धार इलाके में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें दो पायलट की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें- भारतीय वायुसेना का MiG-21 बाइसन विमान क्रैश, ग्रुप कैप्टन की मौत
वहीं अगस्त में भी जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में स्थित रणजीत सागर बांध के पास हेलीकॉप्टर क्रैश में दो पायलट मारे गए थे। हेलीकॉप्टर बांध से निर्मित जिस झील के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, वह पंजाब के पठानकोट से 30 किलोमीटर दूर स्थित है।