यहां है दुनिया का सबसे पुराना होटल, एक रात गुजारने के लिए देने पड़ते हैं इतने पैसे

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। इस होटल का नाम ‘निशियामा ओनसेन कियूनकन’ है। यह दुनिया का सबसे पुराना होटल माना जाता है और इसीलिए इसका नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज है। कहा जाता है कि जापान में मौजूद निशियामा ओनसेन कियूनकन नाम के इस होटल में कुल 37 कमरे मौजूद हैं।

इस होटल में ठहरने के लिए आपको एक रात के करीब 33 हजार रुपये देने पड़ेंगे। वैसे तो यह होटल दिखने में पुराना लगता है पर समय-समय पर इस होटल का नवीनीकरण होता रहता है। आखिरी बार साल 1997 में इसका नवीनीकरण किया गया था।

आज के समय में आपको दुनिया में हर तरह के होटल देखने को मिलेंगे। खूबसूरत बिल्डिंग, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लेस और हर तरीके की सुविधाओं से भरपूर हैं। ऐसे में एक होटल ऐसा भी है जो इन सभी सुविधाओं से परे है।

यह होटल जापान में मौजूद है। इस होटल का नाम ‘निशियामा ओनसेन कियूनकन’ है।  यह दुनिया का सबसे पुराना होटल माना जाता है और इसीलिए इसका नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज है।कहा जाता है कि जापान में मौजूद निशियामा ओनसेन कियूनकन नाम के इस होटल का निर्माण साल 705 में फुजिवारा महितो नाम के एक व्यक्ति ने करवाया था।

तब से लेकर अब तक यह होटल आज भी चल रहा है। लगभग 1316 साल पुराने इस होटल को फुजिवारा महितो के परिवार की 52वीं पीढ़ी द्वारा चलाया जा रहा है। सबसे पुराना होटल होने के कारण दुनियाभर में इसकी लोकप्रियता काफी है। दूर-दूर से लोग और बड़ी हस्तियां भी इस होटल में रहने के लिए आते हैं।

यह भी पढ़ें- अचानक कुएं से आने लगी रहस्यमयी आवाज, डर से ग्रामीणों ने छोड़ा घर

इस होटल की सबसे खास बात है इसके आस पास मौजूद गर्म पानी का झरना है, जब से इस होटल की शुरूआत हुई है तब से गर्म पानी का यह झरना बिना किसी रुकावट के बहता रहा है। यह होटल चारों तरफ से प्रकृति के खूबसूरत नजारों से घिरा हुआ है, इसके एक खूबसूरत नदी बहती है और दूसरी तरफ घना जंगल है। यहां का शांति भरा वातावरण दिल को बेहद सुकून देने वाला है।

यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के अनोखे रेलवे स्टेशन, कहीं वीजा तो कहीं टिकट के लिए लगती है दो राज्यों में लाइन