आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा कब होगी? इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने यह परीक्षा एक महीने में यानी दिसंबर में ही कराने की बात दोहरायी, लेकिन परीक्षा के आयोजन से जुड़े लोगों का कहना है कि जनवरी से पहले इस परीक्षा को करा पाना अब संभव नहीं होगा।
असल में इस परीक्षा के लिए नए प्रवेश पत्र जारी किए जाने हैं। इसके अलावा परीक्षा केंद्र भी बनाए जाने हैं। ऐसे में समय लगना तय माना जा रहा है। वहीं परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रही परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। जानकारों की मानें तो अभ्यर्थियों को नए सिरे से प्रवेश पत्र जारी होंगे।
यह भी पढ़ें- परीक्षा से पहले UPTET का पेपर हुआ लीक, 23 आरोपित गिरफ्तार
इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में भी बदलाव किया जाएगा। यूपी बोर्ड के विभिन्न स्कूलों को सूची में न रखकर राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों पर जोर दिए जाने की बात की जा रही है। साथ ही महाविद्यालयों में भी इस परीक्षा के केंद्र बनाए जा सकते हैं।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में फंस न जाए टेटे!
वहीं परीक्षा की तैयारियों में देर होती देख अब बड़ी संख्या में टीईटी के अभ्यर्थियों को डर सता रहा है कि यह परीक्षा अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के नाम पर कहीं फंसा नहीं दी जाए। अभ्यर्थियों की इसी बेचैनी को देखते हुए विपक्ष की राजनीतिक पार्टियां भी योगी सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहीं हैं, हालांकि सरकार की ओर से टीईटी को रद्द होने के महीने के अंदर ही कराना का दावा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- UPTET पेपर लीक पर फिर बोलीं प्रियंका गांधी, पेपर छापने से परीक्षा प्रबंधन तक हर कदम पर हुआ भ्रष्टाचार, युवा विरोधी है योगी सरकार
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन 28 नवंबर को किया गया था। परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पेपर आनन-फानन में रद्द कर दिया गया। इस पूरे मामले में गिरफ्तारी का दौर जारी है।
यह भी पढ़ें- टीईटी पेपर लीक पर भाजपा सांसद का योगी सरकार से सवाल, ‘बड़ी मछलियों पर कब होगी कार्रवाई
बताया जाता है कि भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक के भाई को इस परीक्षा का प्रश्न पत्र छापने का ठेका दिया गया था। उसके स्तर पर भारी गड़बड़ियां किए जाने की भी बात सामने आई है।
यह भी पढ़ें- UPTET एग्जाम की अटकलों के बीच बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कब होगी परीक्षा
जनवरी में होगी यूपीटेट की परीक्षा, प्रवेश पत्र से लेकर परीक्षा केंद्र तक में होगा बदलाव! https://t.co/xRCconliTn via @rajdhaniupdate #UPTET #UPTET2021 #UPTETPaperleak #TET #UPTETDate
— Rajdhani Update (@rajdhaniupdate) December 9, 2021