फरवरी में इस दिन हो सकती है UPTET की परीक्षा, नियामक प्राधिकारी सचिव ने शासन को भेजा प्रस्ताव

टीईटी रिजल्ट

आरयू वेब टीम। कोरोना काल के चलते टल रही यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2020 का आयोजन अगले साल फरवरी में हो सकता है। इसके लिए तैयारी में जुटे परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने शासन को टीईटी फरवरी के अंतिम रविवार को कराने का प्रस्ताव भी भेज दिया है। प्रस्‍ताव पर मुहर लगते ही परीक्षा की आधिकारिक डेट की भी घोषणा कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- कोरोनाकाल में UPTET कराने को लेकर शिक्षा विभाग ने स्‍पष्‍ट की स्थिति

इससे पहले योगी सरकार ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी को फरवरी में टीईटी कराने की मंजूरी दी थी। जिसके बाद प्राधिकारी सचिव ने परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा  करने की प्रक्रिया शुरू करने, जनवरी के दूसरे सप्ताह तक आवेदन जमा करने और शुल्क जमा कराने का प्रस्ताव दिया है।

यह भी पढ़ें- प्रा‍थमिक विद्यालय में पढ़ा रहे फर्जी शिक्षक को STF ने किया गिरफ्तार, एक लाख देकर पायी थी नौकरी, ऐसा खुला मामला

इस बारे में भूषण चतुर्वेदी ने मीडिया को बताया कि फरवरी के अंतिम रविवार (28 फरवरी) को टीईटी कराने के प्रस्ताव दिया है। शासन की ओर से मंजूरी मिलने के बाद आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें- UPTET2019 की परीक्षा में प्रधानाचार्य ही चला रहा था सॉल्‍वर गैंग, डेढ़-डेढ़़ लाख में 50 परीक्षार्थियों से लिया था ठेका, STF ने पांच को दबोचा