आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां जोरो पर हैं। इस बीच गुरुवार को बड़ी खबर आयी है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुलाकात के बाद दोनो दलों के बीच गठबंधन को लेकर स्थिति साफ हो गई है।
दरअसल अखिलेश यादव आज करीब चार साल बाद शिवपाल यादव के घर मिलने पहुंचे। इस दौरान अखिलेश ने चाचा शिवपाल के पैर छुए तो चाचा भी भावुक हो गए। वहीं दोनो नेताओं के बीच काफी देर तक बात हुई। सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश गठबंधन चाहते हैं विलय नहीं।
मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल के साथ फोटो शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाकात हुई और गठबंधन की बात तय हुई। क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है।’
यह भी पढ़ें- अखिलेश का बड़ा ऐलान, प्रसपा से करेंगे गठबंधन, चाचा शिवपाल को देंगे पूरा सम्मान
आज शिवपाल ने अखिलेश से मुलाकात के पहले अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई थी, जिसमे कार्यकर्ताओं से शिवपाल ने कहा कि जल्दी कोई बड़ा फैसला होने वाला है। वहीं यूपी के विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के साथ आने से यूपी चुनाव में कितना असर पड़ेगा, ये देखना दिलचस्प होगा।
शिवपाल सिंह यादव पूर्व में अखिलेश यादव की सरकार के सबसे कद्दावर मंत्री के रूप में काम करते रहे हैं। मुलायम सिंह की सरकार के वक्त से ही उन्हें समाजवादी पार्टी का एक कद्दावर चेहरा माना जाता है। 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान शिवपाल और अखिलेश यादव के बीच दूरियां पनप गई थीं। शिवपाल ने इसके बाद अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन कर लिया था।