साल के पहले दिन वैष्णो देवी में बड़ा हादसा, भीड़ की भगदड़ से 12 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

वैष्णो देवी में भगदड़

आरयू वेब टीम। जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर में साल के पहले दिन दर्दनाक हादसा हो गया है। परिसर में भगदड़ मचने से 12 महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। नए साल के मौके पर यहां दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। हादसा आज भोर में करीब तीन बजे हुआ। हादसे में जान गंवाने वालों में अधिकतर श्रद्धालु उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली व हरियाणा से वैष्‍णी देवी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। हादसे के दौरान मंदिर परिसर में चीख-पुकार मची थी। वहीं कईयों ने बेकाबू भीड़ से बचने के लिए किनारे लगे रेलिंग के खंभों पर चढ़कर अपनी जान बचाई।

हादसे को लेकर प्रसाशन की लापरवाही सामने आ रही है साथ ही सवाल खड़े हो रहे हैं कि कोरोना काल में आखिर इतनी भीड़ कैसे जुट गई और भीड़ जुटी तो सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं थे? अब घटना के बाद प्रशासन कुछ मुस्तैद हुआ और  घंटों बाद भीड़ को काबू किया गया।

बताया जा रहा है कि नए साल के मौके पर काफी श्रद्धालु रात 12 बजे के बाद माता वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते थे। इस वजह से भवन के पास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और नीचे से आने वाले लोग भी वहीं रुक गए। बताया ये भी जा रहा है कि भीड़ में कुछ युवकों की एक दूसरे से झड़प हो गई, जिसके बाद वहां भगदड़ मची और भीड़ में दबने व कुचलने से 12 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दर्जनों घायल हो गए, जिनमें से 13 को अस्‍पताल में भी भर्ती कराना पड़ा है।

इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, ‘’कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोग की मौत और 13 लोग घायल हुए हैं। घटना लगभग 2:45 बजे हुई और प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार एक तर्क छिड़ा जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और फिर भगदड़ मच गई।’’

मृतकों में सबसे अधिक यूपी के सात श्रद्धालु

वहीं दोपहर तक मिली जानकारी के अनुसार हादसे में सबसे अधिक यूपी के सात श्रद्धालुओं की मौत हुई है। साथ ही  दिल्‍ली के दो, जबकि हरियाणा व जम्‍मू-कश्‍मीर के राजौर निवासी एक-एक श्रद्धालु की जान गयी है। इसके अलावा अभी एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस को मृतक के पास से ऐसा कोई सामान नहीं मिला है, जिससे इनकी शिनाख्‍त हो सके। फिलहाल पुलिस अपने स्‍तर से पहचान कराने की कोशिश करने की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें- यूपी में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्‍टर ट्रॉली पलटने से चार मासूम व सात महिलाओं की मौत, कई घायल

हादसे के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जांच कमेटी बिठा दी है, जबकि पीएम राहत कोष और जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल की तरफ से मुआवजे का ऐलान किया गया है। वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘’माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना।

हादसे में मृतक के परिजनों व घायल लोगों को पीएम राहत कोष से मुआवजे की घोषणा की गई है, इसके तहत मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख रुपए व घायलों के इलाज के लिए 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। जबकि राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों के लिए दस लाख रुपए व घायलों के इलाज के लिए दो लाख रुपए दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, बॉयलर ब्लास्ट में छह की मौत, कई घायल