आरयू ब्यूरो, लखनऊ/ दिल्ली। लम्बे समय से लग रही अटकलों के बीच आखिरकार अपर्णा यादव भाजपाई हो गई हैं। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया है। अपर्णा को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान अपर्णा यादव ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से भी मुलाकात की।
भाजपा ज्वाइन करने के बाद अपर्णा यादव ने कहा, मैं भाजपा को धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे पार्टी का हिस्सा बनने का मौका दिया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की तारीफ की। अपर्णा ने कहा कि मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावित रहती थी और मेरे चिंतन में हमेशा राष्ट्र सबसे पहले है और मेरे लिए राष्ट्र धर्म सबसे पहले हैं।
अपर्णा ने आगे कहा कि वो पीएम मोदी की कार्यशैली से प्रभावित रहती हैं। उन्होंने यहां स्वच्छ भारत अभियान, महिलाओं, रोजगार के लिए चलाई गई योजनाओं का जिक्र भी किया। साथ ही कहा कि लोकतंत्र में सभी स्वतंत्रत होकर अपनी विचारधारा से जुड़ सकते हैं। देश को बचाना है तो राष्ट्रवाद के साथ चलना है, भाजपा राष्ट्रवाद के लिए अग्रसर रही है। वहीं खुद किस सीट से चुनाव लड़गीं। इसके जवाब में कहा कि पार्टी जहां से सुनिश्चित करेगी मैं वहां से लड़ूंगी। मेरे लिए जरूरी है कि बीजेपी का परचम लहराए।
अपर्णा यादव जी का हृदय से स्वागत: स्वतंत्र देव
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं अपर्णा यादव जी का हृदय से स्वागत करता हूं। पश्चिम यूपी में चुनाव होने वाला है और सपा के शासन में गुंडागर्दी को इतना महत्व दिया जाता है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में कोई बेटी सुरक्षित नहीं थी। अपर्णा को शुरू से लगता था कि योगी जी के शासन में एक अच्छा सुशासन है।
चर्चा के बाद शामिल हुईं अपर्णा: केशव मौर्य
अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि मुलायम सिंह की पुत्रवधू होने के बावजूद भी अपर्णा यादव ने अपने विचार रखे हैं। काफी दिनों की चर्चा के बाद उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया।
यह भी पढ़ें- CM योगी पहुंचे कान्हा उपवन, अपर्णा-प्रतीक भी रहे साथ
बता दें कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह के छोटे बेटे और अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव की पत्नी हैं। अपर्णा ने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था। उन्हें भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा, हालांकि भारी संख्या में मत पाकर उन्होंने भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश की थी। अपर्णा ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में एमए किया है। साल 2010 में मुलायम सिंह के बेटे प्रतीक यादव से उनकी शादी हुई, हालांकि अखिलेश यादव के विरोध के चलते सपा परिवार में उन्हें टिकट पाने के लिए भी जद्दोजेहद करना पड़ रहा था। ऐसे में अपर्णा ने अपनी अलग राह बनाने के लिए भाजपा का दामन थामने का फैसला किया है।