योगी से मिलने पति प्रतीक के साथ पहुंची अपर्णा

अपर्णा यादव

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। इसे सत्ता परिवर्तन के बाद पैदा हुए हालात का तकाजा कहें, या फिर किसी नए रिश्‍ते की शुरूआत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मुलाकात करने के लिये आज समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव और बसपा के वरिष्ठ नेता रामवीर उपाध्याय वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे।

यह भी पढ़े- रेप, हत्‍या की धमकी देकर BBD के प्रोफेसर के घर असलहे से लैस बदमाशों ने डाला डाका

हाल ही कैंट सीट से अपर्णा यादव सपा के टिकट पर चुनाव लड़ी। हालांकि बाजी भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी के हाथ लगी थी। अपर्णा मुख्यमंत्री से मिलने गुलदस्ता लेकर वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंची और वहां करीब 20 मिनट तक रुकीं। उनके साथ उनके पति और मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव भी थे।

यह भी पढ़े- तस्‍वीरों में देखिए कैसा रहा माहौल जब एक ही मंच पर जुटे मोदी, मुलायम समेत तमाम दिग्‍गज

हालांकि अपर्णा की यह मुलाकात ‘शिष्टाचार भेंट’ बतायी जा रही है, लेकिन इसे इसलिये महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि अपर्णा ने इससे पहले लखनऊ में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक कार्यक्रम में भी शिरकत की थी। इससे पहले अपर्णा यादव प्रधानमंत्री की तारीफ करके भी चर्चा में आ चुकी है।

योगी से एक और अप्रत्याशित आगंतुक ने मुलाकात की। वह बसपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री रह चुके रामवीर उपाध्याय थे। मुख्यमंत्री से मुलाकात करके मीडिया से बचने की कोशिश कर रहे उपाध्याय ने संवाददाताओं से कहा कि वह हाल में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपने बेटे पर हुए हमले के सिलसिले में योगी से मुलाकात करने गया था।

यह भी पढ़े- एंटी रोमियो दल की कार्यप्रणाली को संजय सिंह ने बताया तालिबानी कदम

बताते चलें कि आदित्‍यनाथ योगी ने अभी मुख्यमंत्री आवास में ‘गृह प्रवेश’ नहीं किया है, फिलहाल वह वीवीआईपी गेस्ट हाउस में लोगों से मिलने के साथ ही मीटिंग भी रह रहे हैं।