आरयू ब्यूरो
लखनऊ। हाल ही मे आदित्यनाथ योगी सरकार द्वारा शुरू किए गए एंटी रोमियो दल पर आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जमकर गुस्सा निकाला। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने एंटी रोमियो दस्ते की कार्य प्रणाली को न सिर्फ तालिबानी कदम बल्कि इसे सुप्रीमकोर्ट के आदेशों के खिलाफ भी बताया।
यह भी पढ़े- रेप, हत्या की धमकी देकर BBD के प्रोफेसर के घर असलहे से लैस बदमाशों ने डाला डाका
उन्होंने कहा कि भारत में सभी नागरिकों का ये मौलिक और संवैधानिक अधिकार है कि वे अपनी मर्जी से किसी के साथ आने-जाने के निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं | पुलिस द्वारा राह चलते, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर युवाओं को रोकना, उनको अपमानित करना, उनका विडियो बनाना, उसको सोशल मीडिया पर फैलाना ये न सिर्फ गंभीर अपराध है, बल्कि नागरिक अधिकारों का हनन भी है।
यह भी पढ़े- वीडियों में देखें तीन मिनट में थाने के पास कैसे पड़ी 13 करोड़ की डकैती
संजय सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अगर सचमुच महिला सुरक्षा के लिए चिंतित है, तो उन्हें थानों में लंबित पड़े सभी मामले त्वरित जाँच और निस्तारण के आदेश देने चाहिए।
अपराध रोकने का है बचकाना तरीका: वैभव महेश्वरी
उत्तर प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस कदम से जनता में डर व्याप्त हो गया है, वहीं दूसरी ओर अपराधियों पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, क्योंकि अपराध रोकने का पुलिस का ये तरीका बचकाना है।
उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मांग की कि वे इस सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी। जिससे कि पुलिस द्वारा जनता के अधिकारों और सम्मान का हनन ना किया जाए।
यह भी पढ़े- शिवसेना सांसद ने एयर इंडिया कर्मी को चप्पल से पीटा, मुकदमा दर्ज
इसके साथ ही थानों से महिला सम्बंधित अपराधों का विस्तृत रिकॉर्ड जानने के बाद विशेष टास्कफोर्स गठित कर अपनी माॉनिटरिंग में न्याय संगत निस्तारण करवाएं, जिससे जनता में व्याप्त भय खत्म हो।