आरयू वेब टीम।
राष्ट्रपति चुनाव की चर्चा के बाद मुलायम सिंह ने एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। संसद के मॉनसून सत्र के दौरान जहां एक तरफ विपक्षी मोदी सरकार को चीन से लेकर गोरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा के मुद्दे पर घेरने की तैयारी में थे वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के पूर्व सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कान में कुछ कह रहे थे। राजनीति के इस महारथी की कानाफूसी ने समाजवादी पार्टी समेत पूरे विपक्ष की बेचैनी बढ़ा दी है।
यह भी पढ़े- सपा सरकार के कामों को बदनाम करने की साजिश कर रही योगी सरकार: अखिलेश
पहले दिन संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत के कुछ देर पूर्व ही मोदी सदन में पहुंचे। जहां उन्होंने खुद आगे बढ़कर विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी की प्रमुख सोनिया गांधी का हालचाल लिया। इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्षी नेताओं से मिले। इस बीच, मुलायम सिंह यादव ने भी उनसे हाथ मिलाकर उनका हालचाल लिया इसी दौरान कुछ देर तक मोदी के कान में कुछ कहते नजर आएं। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री से मुलायम सिंह यादव की ऐसी बातचीत पर सोनिया गांधी कुछ असहज हो गईं थीं।
तस्वीरों में देखिए कैसा रहा माहौल जब एक ही मंच पर जुटे मोदी, मुलायम समेत तमाम दिग्गज
राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो इस समय विपक्ष अपनी एकता दिखाकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश में लगा है। इस दौरान हाल ही में मुलायम सिंह का रामनाथ कोविंद को समर्थन देने के ऐलान के बाद संसद सत्र के शुरु होने के दिन ही ऐसे नजारे ने सभी को चौंका दिया है, जिसके बाद से कयासों का दौर शुरू हो गया है।
यह भी पढ़े- अखिलेश का योगी पर तंज, अब ’मंत्र’ से सरकार करेगी जनता की समस्याओं का समाधान
बता दें कि इससे पहले भी मार्च में लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव की ओर इशारा करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के कन में कुछ कहा था, जिसके बाद राजनीतिक हल्कों सहित समाज के कई वर्गों में एक प्रकार से कयासों का दौर चल पड़ा था कि आखिर मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी के कान में क्या कहा।
यह भी पढ़े- जाने किस शर्त के साथ मुलायम राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए को समर्थन देने के लिए हुए तैयार
जिसे लेकर कई बार मीडिया ने अखिलेश यादव से सवाल भी किया। जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि मैं बता दूं तब भी आप मेरा यकीन नहीं करेंगे। उन्होंने हंसते हुए कहा था कि नेता जी ने मेरे बारे में मोदी से कहा था कि ये मेरा बेटा है, संभलकर रहना।
यह भी पढ़े- मात्र एक शर्त पर शिवपाल अखिलेश से समझौते को तैयार