आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गाेंडा की कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार राकेश पांडेय के लखनऊ स्थिति आवास पर आयकर विभाग की टीम ने शनिवार को छापेमारी की। अयोध्या रोड स्थित लक्ष्मणपुरी में राकेश पांडेय के यहां आयकर विभाग की छापेमारी देर शाम तक चलती रही। आयकर विभाग ने कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गोंडा में आलोक कंस्ट्रक्शन कंपनी का मिक्सचर प्लांट है। कंपनी से जुड़े राकेश पांडेय लोक निर्माण विभाग से सड़क बनाने का ठेका लेते हैं। आयकर विभाग की टीमों ने आलोक कंस्ट्रक्शन कंपनी के गोंडा स्थित दफ्तर व कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा।
इसी क्रम में लखनऊ के लक्ष्मणपुरी में आयकर विभाग की टीम पुलिस बल के साथ शनिवार सुबह पहुंच गयी। घर में ठेकेदार राकेश पांडेय व उनके परिवार के लोग भी थे। आयकर विभाग ने राकेश के घर से कई दस्तावेज बरामद किए हैं। अभी इन दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है। आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार अभी दस्तावेजों का मिलान कराया जा रहा है, जिससे लेनदेन की स्थिति साफ हो सकेगी।
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव के करीबियों के घर लखनऊ समेत कई जिलों में आयकर की टीम ने मारा छापा
छापेमारी के दौरान टीम ने वहां मौजूद लोगों के माेबाइल ले लिए। घरों को अंदर से बंद कर दिया। किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया। यहां तक की स्थानीय पुलिस व अधिकारियों को भी जानकारी नहीं दी। करीब दस घंटे से अधिक छानबीन की, हालांकि आयकर विभाग के अधिकारी अभी कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैं।