आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली, स्मार्टफोन व कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने समेत कई वादे किए हैं।
संकल्प पत्र जारी करने के दौरान गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। इस घोषणा पत्र के साथ बीजेपी ने ‘कर के दिखाया है’ नाम से नया चुनावी गाना भी लॉन्च किया।
इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया। कहा कि कुछ दिन पहले अखिलेश यादव हमारे संकल्प पत्र को लहराते हुए पूछ रहे थे कि इसमें से भाजपा ने कितना पूरा किया? आज हम उसका जवाब दे रहे हैं। 2017 में हमने जो संकल्प पत्र जारी किया था, उनमें से 92 प्रतिशत वादों को हमने पांच साल में पूरा किया।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम इस बार भी जो संकल्प पत्र लेकर आ रहे हैं, उसमें किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे। योगी ने कहा, ‘सभी गरीब का हमने ख्याल रखा है। 60 लाख उद्यमियों को ऋण दिया गया। जो बेरोजगारी की दर 2017 में 18 फीसदी थी, आज वह तीन फीसदी मात्र रह गयी है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश-मायावती पर अमित शाह का हमला, सपा-बसपा सरकार में था भ्रष्टाचार का बोलबाला
साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना और जननी सुरक्षा योजना को हमने प्राथमिकता के साथ पूरा किया है और इसी दम पर जनता के बीच फिर जा रहे हैं। दो करोड़ से अधिक लोगों को हमने शौचालय दिए, एक करोड़ 56 लाख गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत हमने गैस सिलेंडर मुहैया कराए’। योगी ने कहा कि 2017 में जो वादा किया था, उसे इन पांच साल में भाजपा की सरकार ने पूरा किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ग के विकास के लिए भाजपा सरकार ने काम किया। आज सात एक्सप्रेस वे पर का चल रहा है। दो एम्स तैयार हो चुका है। कई शहरों में मेट्रो शुरू किया जा रहा है। यह संकल्प पत्र 25 करोड़ लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला है।
संकल्प पत्र में किए गए वादे
सिंचाई के लिए सभी किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी।
विधवा पेंशन को बढ़ा कर प्रति माह 1500 की जाएगी (अभी 800 है)।
होली और दीवाली को महिलाओं को दो मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे।
60 साल से ऊपर की महिलाओं को सरकारी परिवहन में मुफ़्त यात्रा।
छात्रों को दो करोड़ स्मार्टफोन दिया जाएगा।
हर घर में एक युवा को सरकारी या स्वरोजगार का अवसर दिया जाएगा।
कॉलेज जाने वाली लड़कियों को मुफ्त स्कूटी दी जाएगी।
अयोध्या में अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाएगा।
गरीब बेटियों की शादी के लिए 25000 रुपये दिए जाएंगे (पहले 15000 रुपए थे)|
सभी सार्वजनिक और शैक्षणिक संस्थाओं के पास सीसीटीवी लगाए जाएंगे।
हर जिले में डॉयलिसिस सेंटर बनाए जाएंगे।
25 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।
यूपीएससी, सीएलएटी, नीट, टीईटी, यूपीपीएससी, एनडीए की तैयारी कर रहे छात्रों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी।
गौरतलब है कि‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ के लिए 15 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकांक्षा पेटी लांच कर प्रदेश भर से सुझाव मांगे थे। उत्तर प्रदेश नंबर-एक ‘सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ थीम पर हुए कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के 30 हजार ग्राम पंचायत, सभी विधानसभा क्षेत्रों और महानगरों में विभिन्न सामाजिक और आर्थिक वर्ग के लोगों से संवाद कर सुझाव मांगे गए थे। इसके साथ ही कॉल और ई-मेल के माध्यम से भी सुझाव लिए गए थे।