यूपी में शादी की रस्‍म के दौरान हुआ बड़ा हादसा, कुएं में गिरने से बच्चियों समेत 13 महिलाओं की मौत

शादी की रस्‍म

आरयू संवाददाता, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक बड़ा हादसा हो गया है। नौरंगिया टोला गांव में बीती रात हुए हादसे में मृतकों की संख्या 13 हो गई है। मरने वालों में दस साल से कम उम्र की कई बच्चियां भी शामिल हैं। स्थानीय लोगों द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया गया। शादी समारोह में हुए इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया।

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव में घटी है। यहां एक घर में शादी थी। इस दौरान गांव की महिलाएं और लड़कियां शादी वाले घर के पास स्थित एक कुएं पर हल्दी की रस्म निभा रही थीं। इस दौरान कुएं के ऊपर लगे लोहे के जाल पर महिलाओं और लड़कियों की संख्या काफी ज्यादा हो गई जिस वजह से जाल टूट गया और वे कुएं में जा गिरीं। गांव वालों ने हादसे के तुरंत बाद ही बचाव कार्य शुरू कर दिया, जिससे 15 की जान बच गई।

घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई और स्थानीय लोगों ने टॉर्च की रोशनी में राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सीढ़ियां लगाकर कुएं में गिरी करीब 15 महिलाओं, लड़कियों और बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल नजर आ रहे करीब 13 लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जिन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं जिला प्रशासन ने इस हादसे में मृतक आश्रितों को चार-चार लाख रुपया आर्थिक सहायता देने की घोषणा करने के साथ घायलों के निशुल्क इलाज की भी व्यवस्था की है। इसके साथ ही कुंआ में एसडीआरएफ की टीमें अभी भी शवों की तलाश में लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, बच्चों समेत छह की मौत

इस संबंध डीएम कुशीनगर एस राजलिंगम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि “हमें पता चला है कि दुर्घटनावश कुएं में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह एक शादी के कार्यक्रम के दौरान हुआ, जिसमें कुछ लोग एक कुएं के स्लैब पर बैठे थे और भारी बोझ हो जाने के कारण कुएं स्लैब टूट गया। उन्होंने कहा, “मृतकों के परिजनों को प्रशासन की ओर से चार लाख रुपए मुआवजा राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- सूरत में बड़ा हादसा, केमिकल टैंकर से लीक हुई जहरीली गैस की चपेट में आने से छह मजदूरों की मौत, 20 भर्ती