आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम समाप्त हो जाएगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में नेता ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर विरोधियों पर तीखा हमला करने में जुटे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी की करहल से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा महला बोला। मैनपुरी की करहल सीट से ही अखिलेश यादव उम्मीदवार हैं। सीएम योगी ने दावा किया कि अखिलेश की इस सीट पर करारी हार हो रही है।
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘आज भी कुछ गुंडे रेंग रहे हैं लेकिन दस मार्च के बाद ये धमकीबाज नहीं दिखेंगे।’ सीएम ने कहा कि राज्य में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। सरकार बनने के बाद राज्य के दो करोड़ छात्रों को टेबलेट दिया जाएगा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव के बारे में योगी ने कहा कि वह दुर्गति का जीता जागता उदाहरण हैं।
सीएम ने कहा, ‘शिवपाल यादव कभी मुलायम सिंह के खास सिपहसालार हुआ करते थे, कल उन्हें बैठने को हत्था मिला,वे मुंह लटकाये खड़े रहे,कैसी दुर्गति कर दी है।’ करहल सीट से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हुए हमले का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो गुंडे हमला करके कायराना पूर्ण घटनाएं कर रहे हैं,उन्हें बता दूं कि ऐसे ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांधला और कैराना में भी ऐसी हरकतें करते थे, लेकिन उन्हें गले मे तख्ती लटकाने के लिए मजबूर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- कानपुर में SP-RLD गठबंधन पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी, बोले पहले-दूसरे चरण का ट्रेंड बता रहा आ रहे योगी
साथ ही कहा कि सपा के स्वघोषित प्रत्याशी (अखिलेश यादव) नामांकन के लिए जब करहल आए थे तब उन्होंने कहा था कि अब दोबारा जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए आऊंगा, लेकिन एसपी सिंह बघेल ने उनको 5वें दिन ही यहां आने पर मजबूर कर दिया। उनकी स्थिति आसमान से टपके और खजूर पर अटके वाली हो गई है।