आरयू ब्यूरो,लखनऊ। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ में चुनावी रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें मोदी ने कहा था “कांग्रेस और सपा आतंकियों से सहानूभूति रखते हैं।” कांग्रेस की यूपी प्रभारी ने प्रधानमंत्री के बयान पर कहा कि वह (पीएम) यह सब बातें सिर्फ चुनाव की वजह से कह रहे हैं।”
प्रियंका गांधी ने कहा, “यह बात वह भी जानते हैं कि ये सच नहीं है। सिर्फ चुनाव के चलते ये कह रहे हैं। उन्हें अहम मुद्दों पर बात करनी चाहिए। तमाम सरकारी पद खाली होने के बावजूद आखिर यूपी में इतनी बेरोजगारी क्यों है।”
प्रियंका ने कहा “पीएम ने महंगाई, बेरोजगारी और छुट्टा जानवरों पर कुछ नहीं कहा और चुनावों में वह कह रहे हैं कि उनको अब इस बारे में जानकारी मिली है। क्या सीएम ने उनको जानकारी नहीं दी? सरकारी पद खाली हैं तो बेरोजगारी क्यों हैं? छत्तीसगढ़ में छुट्टा जानवरों की समस्या सुलझी है।”
इससे पहले यूपी में चल रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव ने लखनऊ के चिनहट इलाके में प्रचार व डोर-टू-डोर जनसंपर्क। इस दौरान जनता में भारी उत्साह देखने को मिला। प्रियंका गांधी से मिलने के लिए भारी संख्या में महिलाएं घरों से निकल आईं। प्रियंका ने सबको लड़की हूं लड़ सकती हूं बैंड बांटे। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का 23 फरवरी को मतदान होगा।
यह भी पढ़ें- प्रियंका का मोदी-योगी सरकार पर हमला, क्या सिर्फ एक बोरे राशन से चलती है जिंदगी
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हरदोई में एक रैली में अहमदाबाद ब्लास्ट केस में आए फैसले का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोला था। पीएम ने कहा था कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं का रवैया, और भी खतरनाक रहा है। ये लोग ओसामा जैसे आतंकवादी को जी कहकर बुलाते हैं। ये लोग बाटला हाउस इनकाउंटर में आतंकवादियों के सफाए पर आंसू बहाते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमें ऐसे लोगों, ऐसे राजनीतिक दलों से हमेशा सतर्क रहना है। ये लोग कुर्सी के लिए अपने स्वार्थ के लिए देश को भी दांव पर लगा देते हैं। देश की सुरक्षा से भी खिलवाड़ कर देते हैं।