आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कुर्सी रोड स्थित सृष्टि अपार्टमेंट के संदिग्ध निर्माण घटिया है या ठीक इसकी जांच रिपोर्ट एलडीए आवंटियों को नहीं बता रहा। आदेश के दस महीने बाद संदिग्ध सीसी रोड व बेसमेंट की एलडीए के इंजीनियरों ने जांच कर ली, लेकिन अब इसकी रिपोर्ट नहीं बता रहे। आवंटियों का आरोप है कि घटिया निर्माण करने वाली एजेंसी व इसकी देख-रेख करने वाले तत्कालीन इंजीनियरों को बचाने के लिए जांच रिपोर्ट लटकाई जा रही है।
सृष्टि अपार्टमेंट रेजिडेंट एसोसिएशन के सचिव विवेक शर्मा ने बताया कि 23 फरवरी को तत्कालीन एलडीए वीसी व वर्तमान डीएम अभिषेक प्रकाश ने आवंटियों की शिकायत पर सृष्टि अपार्टमेंट का निरीक्षण किया था, इस दौरान परिसर की सीसी रोड व बेसमेंट के छत का घटिया निर्माण देख एक्सईएन केके बंसला को निर्माण की जांच कराकर रिपोर्ट देने को कहा था, लेकिन कई बार शिकायतों के बाद भी जांच नहीं कराई गयी।
यह भी पढ़ें- एलडीए VC ने किया सृष्टि-स्मृति अपार्टमेंट का निरीक्षण, घटिया निर्माण व कमियां देख हुए नाराज, दिए जांच के आदेश, डेडलाइन की तय, मासूमों के चेहरे पर भी बिखेरी मुस्कान
पिछले 13 दिसंबर को वीसी अक्षय त्रिपाठी व सचिव पवन कुमार गंगवार के साथ हुई बैठक में इस मुद्दे को आवंटियों ने उठाया तो सचिव के निर्देश पर अगले दिन प्राधिकरण के इंजीनियर व क्वालिटी कंट्रोलर की टीम ने सीसी रोड व बेसमेंट के छत की जांच की थी।
विवेक शर्मा का आरोप है कि दूसरे दिन मिलने वाली रिपोर्ट 15 दिन बीतने के बाद भी एलडीए नहीं बता रहा है। इस बारे में जोन पांच के इंजीनियर से पूछा जा रहा है तो वह हर बार चिंता नहीं करने व रिपोर्ट बताने का आश्वासन ही दे रहें हैं।
यह भी पढ़ें- गजब! LDA ने बेच दी सृष्टि, स्मृति व सुलभ आवास को जोड़ने वाली सड़क, नाराज आवंटियों ने प्रदर्शन कर उठाएं सवाल, दी ये चेतावनी
इस बारे में एलडीए के आलाधिकारियों से शिकायत कर सृष्टि अपार्टमेंट के आवंटियों ने आरोप लगाया है कि इंजीनियर घटिया निर्माण करने वाली कंपनी के साथ ही तत्काली इंजीनियरों को बचाने में जुटे हैं, जबकि घटिया निर्माण का खामियाजा आवंटियों को भुगतना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- जल्द निस्तारित होंगी, सृष्टि, स्मृति व जनेश्वर इन्क्लेव की समस्याएं, LDA VC ने बैठक कर आवंटियों को आश्वासन तो अफसरों को दिए निर्देश, XEN को फटकारा भी
एलडीए पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए विवेक शर्मा ने यह भी कहा है कि अपार्टमेंट परिसर में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम की सक्रियता व मॉकड्रिल भी नहीं करवायी गयी, जबकि 13 दिसंबर की बैठक में प्राधिकरण उपाध्यक्ष की मौजूदगी में चीफ इंजीनियर द्वारा आश्वस्त किया गया था कि जांच कर रिपोर्ट व फायर सिस्टम की सक्रियता के साथ-साथ परिसर में लगे सोलर सिस्टम को भी सक्रिय किया जाएगा।
————————
सृष्टि अपार्टमेंट के निर्माण की जांच कराई गई थी, रिपोर्ट सात से 14 में आती है। इधर बीच मैं छुट्टी पर रिपोर्ट में देर क्यों हुई है, इस बारे में कल पता करने के बाद ही बता पाऊंगा। इंदू शेखर सिंह, चीफ इंजीनियर, एलडीए