आज फिर बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम, मोदी सरकार ने कहा कीमतें नियंत्रित करना हमारे हाथ में नहीं

पेट्रोल-डीजल

आरयू वेब टीम। 

एक ओर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर राजनीत तेज होती जा रही है, तो दूसरी ओर इनके दामों में बढ़ोतरी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। साथ ही मोदी सरकार ने भी दावा किया है कि तेल के दामों में बढ़ोतरी को काबू करना उसके हाथों में नहीं है

मंगलवार को पेट्रोल-डीजल दोनों की कीमतों मे 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 80.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 72.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का मोदी सरकार पर हमला, भारत बंद के बाद भी बढ़ा दिए पेट्रोल-डीजल के दाम

जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल 88.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.47 रुपय प्रति लीटर पर पहुंच गया। देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र में ही मिल रहा है। वहीं, कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83 रुपये 75 पैसे, भोपाल में 86 रुपये 62 पैसे, पटना में 87 रुपये 06 पैसे हैं। वहीं, पटना में एक लीटर डीजल की कीमत 78 रुपये 61 पैसे है।

यह भी पढ़ें- बिना हेलमेट कल से नहीं मिलेगा पेट्रोल, पुलिस भी करेगी निगरानी, पहली बार किसी SSP ने उठाया ठोस कदम

विरोधियों के हमले के बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारे समय में तेल की कीमत में कुछ बढ़ोतरी हुई है। यह एक ऐसी समस्या है जिसका निराकरण हमारे हाथों में नहीं है।

बताते चलें कि तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर ही कांग्रेस ने सोमवार को भारत बंद के नारे के साथ देश भर में प्रदर्शन कर मोदी सरकार को निशाने पर लिया था। कांग्रेस के इस कार्यक्रम में करीब डेढ़ दर्जन अन्‍य विपक्षी पार्टियों का भी उसे समर्थन मिला था।

यह भी पढ़ें- भारत बंद पर कहीं रोकी गई ट्रेनें तो कहीं तोड़फोड़, जानें कहां रहा कितना असर